महिला कबड्डी में करछना की टीम प्रयागराज सदर को हराकर बनी चैंपियन

उपनिदेशक युवा कल्याण संदीप कुमार और जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से विजेताओं को शील्ड पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भेंट किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त संजय कुमार गोयल और जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने युवा कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 04:06 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 04:06 PM (IST)
महिला कबड्डी में करछना की टीम प्रयागराज सदर को हराकर बनी चैंपियन
करछना विकासखंड की टीम विजेता और सदर प्रयागराज की टीम उपविजेता रहीं।

प्रयागराज,जेएनएन। सीएवी इंटर कॉलेज में महिला कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। फाइनल मैच में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रदर्शन मैच में करछना विकासखंड की टीम विजेता और सदर प्रयागराज की टीम उपविजेता रहीं।

विजेता टीम को शील्‍ड, पुरस्‍कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

उपनिदेशक युवा कल्याण संदीप कुमार और जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से विजेताओं को शील्ड पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भेंट किया।  इस अवसर पर मंडलायुक्त संजय कुमार गोयल और जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने  युवा कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय,संजय कुमार श्रीवास्तव,कबड्डी कोच रविंद्र कुमार,राम सजीवन,शिवा रमाशंकर के अलावा महिला पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहीं।

महिला मंगल दलों को भेंट की किट

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएवी इंटर कॉलेज में युवा कल्याण विभाग की ओर से शिविर लगाया गया।

इसमें विभिन्न विकास खंडों से चयनित महिला मंगल दलों को खेलकूद की  किट भेंट की गई । साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा निखारने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी