Onion की थोक कीमत दो दिनों में 10 रुपये कम हुई, और गिरेगा रेट, फुटकर दाम में भी कमी आएगी Prayagraj News

पिछले सप्ताह तक प्याज का थोक रेट 26-27 रुपये प्रति किलो था। मंगलवार को गिरकर 20 रुपये किलो हो गया। बुधवार को रेट और कम हो गया और 17-18 रुपये प्रति किलो में बिकने लगी। थोक रेट में कमी से जल्‍द ही प्‍याज के फुटकर रेट में भी गिरावट होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 01:29 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 04:23 PM (IST)
Onion की थोक कीमत दो दिनों में 10 रुपये कम हुई, और गिरेगा रेट, फुटकर दाम में भी कमी आएगी Prayagraj News
प्रयागराज के बाजार में आवक ठीक होने के कारण प्‍याज के थोक में दाम और भी कम हो गए हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज की सब्‍जी की थोक मंडी में प्याज की आवक तेज होने से रेट में अब और भी कमी हो गई है। बुधवार को मुंडेरा मंडी में प्‍याज की कीमत दो से तीन रुपये गिरकर 17-18 रुपये प्रति किलो हो गई। मंगलवार को प्याज के दाम में लगभग छह से सात रुपये तक गिरावट हुई थी। इस तरह दो दिनों में प्याज की कीमत 10 रुपये तक टूट गई। बाकी सब्जियों की कीमतें स्थिर हैं।

फुटकर में प्याज 30 से 35 रुपये बिक रही है

पिछले सप्ताह तक प्याज का थोक रेट 26-27 रुपये प्रति किलो था। मंगलवार को गिरकर 20 रुपये किलो हो गया। बुधवार को रेट और कम हो गया और 17-18 रुपये प्रति किलो में बिकने लगी। थोक रेट में कमी आने के कारण जल्‍द ही प्‍याज के फुटकर रेट में भी गिरावट होगी। फिलहाल फुटकर में प्याज 30 से 35 रुपये बिक रही है।

आलू का फुटकर दाम 10-12 रुपये प्रति किलो

वहीं, आलू की कीमत थोक में सात-आठ रुपये प्रति किलो और फुटकर में 10-12 रुपये प्रति किलो है। पिछले सप्ताह आलू की कीमत में एक से दो रुपये प्रति किलो में वृद्धि हुई थी। मटर का थोक रेट भी चढ़कर 28-30 रुपये किलो हो गया है। फुटकर में अच्छी मटर 30 से 35 रुपये किलो बिक रही है। टमाटर थोक में छह रुपये प्रति किलो, पत्ता और फूल गोभी चार-पांच रुपये प्रति पीस बिक रही है। वहीं पालक पांच-छह रुपये प्रति किलो, लाल गाजर 10 से 12 रुपये किलो, काली गाजर 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च 18 से 20 रुपये किलो है। फुटकर में टमाटर 10 रुपये किलो, फूल और पत्ता गोभी 10 प्रति पीस, लाल गाजर 20 रुपये किलो और शिमला मिर्च 20-25 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

सब्‍जी के थोक विक्रेता ने प्‍याज के रेट और कम होने के जताए आसार

आढ़ती यानी सब्‍जी के थोक विक्रेता सैफुद्दीन का कहना है प्याज की नई फसल तैयार हो जाने से मुंडेरा मंडी में आवक तेज हो गई है। इसकी वजह से प्याज की कीमत में गिरावट हो रही है। रेट में और कमी होने के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी