Weekend Lockdown: प्रयागराज में साप्‍ताहिक बंदी से सब्जियों की बिक्री में गिरावट, रेट बढ़ा

Weekend Lockdown मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है साप्ताहिक बंदी के कारण फुटकर दुकानदारों और ग्राहकों के कम आने से बिक्री कम रही। रविवार को भी बिक्री इसी तरह रहने के आसार हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 03:51 PM (IST)
Weekend Lockdown: प्रयागराज में साप्‍ताहिक बंदी से सब्जियों की बिक्री में गिरावट, रेट बढ़ा
साप्‍ताहिक बंदी के पहले दिन शनिवार को प्रयागराज में सब्जियों की बिक्री में कमी आई है।

प्रयागराज, जेएनएन। साप्ताहिक बंदी की वजह से शनिवार को मुंडेरा मंडी में सब्जियों की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। सब्जियों के रेट में तेजी और कमी तो नहीं हुई। साप्ताहिक बंदी के कारण जगह-जगह पुलिस की जांच के कारण शनिवार को मंडी में फुटकर दुकानदार और ग्राहक कम पहुंचे, जिससे बिक्री में करीब एक तिहाई की कमी हुई। बिक्री घटने से किसानों और स‍ब्‍जी के थोक व्‍यापारियों को नुकसान होगा, क्योंकि हरी सब्जियों के खराब होने का खतरा है। रविवार को भी बिक्री कम रहने के आसार हैं।

थोक मंडी में कल सब्जियों की आवक बढ़ी थी

बता दें कि टमाटर, बैगन और कद्दू की आवक मंडी में बढ़ जाने से शुक्रवार को रेट में गिरावट हुई थी। इससे हरी सब्जियों नेनुआ, भिंडी, करैला, लौकी, पालक, मूली, परवल, शिमला मिर्च आदि के दामों में दो से तीन रुपये की कमी हुई थी। लौकी के रेट में दो रुपये की गिरावट हुई थी। इससे कद्दू छह-सात और लौकी नौ-10 रुपये, बैगन गोला 22 रुपये किलो हो गया। टमाटर और बैगन के दाम में भी दो-दो रुपये की गिरावट हुई थी।

पिछले सप्‍ताह सब्जियों के दोगुने हो गए थे रेट

पिछले सप्‍ताह शनिवार को हरी सब्जियों के रेट दोगुना तक बढ़ गए थे। बारिश के कारण हरी सब्जियां खराब हो गई थीं, जिससे मंडी में आवक कम हो गई थी। हालांकि, सब्जियों के फुटकर रेट में तेजी बनी है। भिंडी, करैला, नेनुआ 40 से 50 रुपये, परवल 60 रुपये, टमाटर भी 50 रुपये किलो बिक रहा है।

रविवार को भी बिक्री में कमी के आसार

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है साप्ताहिक बंदी के कारण फुटकर दुकानदारों और ग्राहकों के कम आने से बिक्री कम रही। रविवार को भी बिक्री इसी तरह रहने के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी