ट्रेनों में प्रयागराज की छटा, यात्री डिब्बों पर कराया जा रहा है विनाइल रैपिंग

कुंभ मेले में रेलगाडि़यों पर प्रयागराज की छटा दिखेगी। यात्री डिब्‍बों पर विनाइल रैपिंग की जा रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 05:36 PM (IST)
ट्रेनों में प्रयागराज की छटा, यात्री डिब्बों पर कराया जा रहा है विनाइल रैपिंग
ट्रेनों में प्रयागराज की छटा, यात्री डिब्बों पर कराया जा रहा है विनाइल रैपिंग

प्रयागराज : संगम का अद्भुत दृश्य हो या आनंद भवन की खूबसूरत इमारत। खुसरोबाग की खूबसूरती, भारद्वाज आश्रम का आध्यात्मिक स्वरूप अब ट्रेनों में नजर आएगा। कुंभ के मद्देनजर इलाहाबाद मंडल से चलने वाली ट्रेनों में विनाइल रैपिंग का काम चल रहा है। अभी प्रयागराज एक्सप्रेस के एसी प्रथम कोच में विनाइल रैपिंग हुई है। अब हर कोच के अंदर व बाहर रैपिंग की जाएगी। इसके अलावा हरिद्वार एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, दूरंतो में विनाइल रैपिंग कराया जाएगा।

 कुंभ में उत्तर मध्य रेलवे 622, पूर्वोत्तर रेलवे 110 तथा उत्तर रेलवे 68 मेला स्पेशल सहित 800 ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाएगा। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से इसके लिए 1400 कोच की मांग की गई है। इसमें 20 कोच के कुल 70 रेक तैयार होंगे, हर रेक में विनाइल रैपिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त नियमित गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने के लिए 61 कोच मांगे गए हैं, जिसमें 54 जनरल तथा सात स्लीपर क्लास के होंगे। इलाहाबाद मंडल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील गुप्त बताते हैं कि विनाइल रैपिंग से कोच की सुंदरता बढऩे के साथ-साथ यात्री शहर की महत्वपूर्ण इमारतों और स्मारकों को भी समझ सकेंगे।

chat bot
आपका साथी