पूर्व एसएसपी की संपत्ति की जांच को जल्द आएगी विजिलेंस

विभागीय अनियमितता बरतने के दोषी पाए गए पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित की संपत्ति की जांच को जल्द ही विजिलेंस की टीम आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 07:56 PM (IST)
पूर्व एसएसपी की संपत्ति की जांच को जल्द आएगी विजिलेंस
पूर्व एसएसपी की संपत्ति की जांच को जल्द आएगी विजिलेंस

जासं, प्रयागराज : विभागीय अनियमितता बरतने के दोषी पाए गए पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित की संपत्ति की छानबीन के लिए जल्द ही विजिलेंस टीम प्रयागराज आएगी। भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोपों की खुली जांच पूरी होने के बाद विजिलेंस अब आय से अधिक संपत्ति को ध्यान में रखते हुए चल और अचल संपत्ति को लेकर जांच कर रही है। इसको लेकर जिले में तैनात कई इंस्पेक्टर, दारोगा और करीबी पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है। कुछ को विभागीय कार्रवाई का भी डर सताने लगा है।

आठ सितंबर 2020 को अभिषेक दीक्षित को निलंबित किए जाने के बाद शासन ने भ्रष्टाचार समेत कई बिंदुओं पर जांच शुरू कराई थी। तब विजिलेंस की एक महिला एसपी ने प्रयागराज में कई दिनों तक कैंप करते हुए पूरे मामले की छानबीन करते हुए साक्ष्य संकलित किए थे। उस दौरान तमाम पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गए थे और कई से पूछताछ हुई थी। सूत्रों का कहना है कि अब विजिलेंस की टीम निलंबित आइपीएस अभिषेक दीक्षित के प्रयागराज में तैनाती के दौरान अर्जित आय और खर्च का भी पता लगाएगी। इसके लिए एक टीम जल्द ही प्रयागराज आकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क करेगी। साथ ही उन पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ होगी, जिनका आचरण अच्छा न होने के बावजूद थाने और चौकी का प्रभारी बनाया गया था। उनसे भी विजिलेंस को कुछ सुबूत मिलने की संभावना है। सूत्रों का दावा है कि अभिषेक दीक्षित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है। ऐसे में उनके साथ अनियमितता में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल पुलिसकर्मियों का नाम भी रिपोर्ट में उल्लेखित हो सकती है। इसके चलते तमाम पुलिसकर्मी काफी परेशान हैं। फिलहाल कहां-कहां से और कितनी संपत्ति पूर्व एसएसपी ने अर्जित की है, इसका राजफाश विजिलेंस की जांच में होगा।

chat bot
आपका साथी