Viral Video: थाने में पैसा लेते मुंशी का वीडियो वायरल, प्रयागराज के करेली थाने का मामला

बारा थाने में तैनात एक सिपाही के घूस मांगने का आडियो फिर नैनी थाने के एक सिपाही का पैसा लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद अब इंटरनेट मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल है। इसमें करेली थाने के भीतर एक मुंशी पैसा ले रहा है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 08:53 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 08:53 AM (IST)
Viral Video: थाने में पैसा लेते मुंशी का वीडियो वायरल, प्रयागराज के करेली थाने का मामला
अब इंटरनेट मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल है। इसमें करेली थाने के भीतर एक मुंशी पैसा ले रहा है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज पुलिस की इमेज सुधरने की बजाय खराब होती जा रही है। शासन के लाख हिदायतों और स्थानीय आला अधिकारियों के तमाम प्रयासों के बावजूद थाना स्तर पर पुलिस की कार्यशैली बदलती नहीं दिख रही। बारा थाने में तैनात एक सिपाही के घूस मांगने का आडियो, फिर नैनी थाने के एक सिपाही का पैसा लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद अब इंटरनेट मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल है। इसमें करेली थाने के भीतर एक मुंशी पैसा ले रहा है। गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अफसर कुछ भी कहें लेकिन ऐसे वीडियो पुलिस की घूसखोर की छवि को ही और गाढ़ा करते हैं।

12 सेकेंड के वीडियो ने करा दी किरकिरी

वीडियो प्रयागराज शहर के करेली थाने का बताया जा रहा है। 12 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स कार्यालय कक्ष में बैठे मुंशी को पांच-पांच सौ रुपये की कई नोट देता है, जिसे गिनने के बाद मुंशी अपने पास रख लेता है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि पैसा किसी फरियादी से लिया जा रहा है या फिर किसी दूसरे मामले में। वीडियो कब और किसने बनाया, इसका भी पता नहीं चल सका है। मगर कहा जा रहा है कि पुलिस अपनी जांच में सारे तथ्यों का पता लगाएगी। वहीं, विभाग में चर्चा है कि पैसा लेने वाले मुंशी के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत हुई थी। यह वीडियो उस वक्त वायरल हुआ है, जब पुलिस अधिकारी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति अपनाने का दावा कर रहे हैं। लेकिन इंटरनेट पर वायरल वीडियो को लेकर कतिपय पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। इस संबंध में एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। अगर सत्यापित होता है तो दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ जरूर कठोर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी