प्रयागराज में विप्लव-ए की क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत, तकनीकी कारण से परिणाम फंसा

मैच के दौरान ही रामबाबू पाल की टीम ने विपक्षी टीम के चार जबकि विप्लव की टीम ने रामबाबू पाल क्लब के सात खिलाडिय़ों की आयु को लेकर लिखित आपत्ति दर्ज कराई। इस कारण मैच का परिणाम मेडिकल परीक्षण पर निर्भर करेगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:39 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:39 AM (IST)
प्रयागराज में विप्लव-ए की क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत, तकनीकी कारण से परिणाम फंसा
प्रयागराज में क्रिकेट मैच में विप्‍लव ए टीम विजेता बनी।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के परेड मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर-14 वर्ग के दूसरे मैच में विप्लव स्पोर्टिंग क्लब ए ने रामबाबू पाल क्रिकेट क्लब को पराजित किया। 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बना लिए। इसमें शाश्वत शुक्ला ने 29 नाबाद रन बनाए। वहीं मान कुशवाहा 21, प्रतीक शुक्ला 13 बनाए। आदित्य कुमार 22 रन देकर 4 विकेट और चंदन पाल ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए।

रामबाबू पाल क्रिकेट क्लब की टीम 30.5 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन ही बना सकी। इसमें हरि अनंत ने 35, शिवम तिवारी ने 23, आदित्य कुमार ने 13 रनों का योगदान दिया। वैभव मिश्रा ने 25 रन देकर 6 विकेट और कुंवर योग ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए। मैच के दौरान ही रामबाबू पाल की टीम ने विपक्षी टीम के चार जबकि विप्लव की टीम ने रामबाबू पाल क्लब के सात खिलाडिय़ों की आयु को लेकर लिखित आपत्ति दर्ज कराई। इस कारण मैच का परिणाम मेडिकल परीक्षण पर निर्भर करेगा।

उत्तर प्रदेश कयाकिंग एंड कैनोइंग संघ का चुनाव परिणाम

रविवार को यमुना बैंक रोड स्थित बोट क्लब में उत्तर प्रदेश कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन का चुनाव इंडियन कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के पर्यवेक्षक एडवोकेट सत्येंद्र कुमार सिंह व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के नामित सदस्य श्री कौशल कुमार दीक्षित की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।

इन सदस्‍यों का चयन किया गया

अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता,  उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, सचिव देव पाल सिंह, संयुक्त सचिव त्रिभुवन निषाद, गुलाबचंद, संजय श्रीवास्तव (मीडिया प्रभारी), धवन कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष आकांक्षा संजय श्रीवास्तव बनाए गए। वहीं सदस्यों में सरिता निषाद, अरुण निषाद, तरुणा निषाद, नितिन कुमार चंद्रा, अमित कुमार निषाद, जैसिका आनंद, अशोक कुमार, नीरज कुमार तथा प्रशांत श्रीवास्तव रहे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश कयाकिंग कैनोइंग के नवनिर्वाचित मीडिया प्रभारी श्री संजय श्रीवास्तव ने दी है।

chat bot
आपका साथी