शातिर बदमाश रिकू कचौड़ी को मुठभेड़ में लगी गोली

कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पुराना कटरा का रहने वाला शातिर बदमाश रिंकू कचौड़ी को पुलिस की गोली लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 01:29 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 01:29 AM (IST)
शातिर बदमाश रिकू कचौड़ी को मुठभेड़ में लगी गोली
शातिर बदमाश रिकू कचौड़ी को मुठभेड़ में लगी गोली

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पुराना कटरा का रहने वाला शातिर बदमाश रवि जायसवाल उर्फ रिकू कचौड़ी बुधवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लल्ला चुंगी के पास पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने तमंचे से फायरिग शुरू कर दी। उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।

पुराना कटरा की रहने वाली विद्यावती को करीब दो माह पहले अगवा कर मार डाला गया था। शव को सोरांव क्षेत्र में गड्ढा खोदकर दफनाया गया था। इसमें विद्यावती का भतीजा भी शामिल थ। पुलिस ने उसके भतीजे समेत दो को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में पता चला था कि उसने विद्यावती से रुपये और जेवरात लिए थे, जिसे वापस न लौटना पड़ा इसलिए अपने साथियेां के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में ही रिकू कचौड़ी का नाम सामने आया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि रिकू लल्ला चुंगी के पास से गुजरने वाला है। पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिग शुरू कर दी। जवाबी फायरिग में वह जख्मी हो गया। क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान का कहना है कि उसके खिलाफ 22 मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सबसे अधिक मामले कर्नलगंज थाने में हैं। कटरा इलाके में कचौड़ी की दुकान लगाने वाले रिकू ने करीब 15 वर्ष पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए वह एक के बाद एक घटनाएं करने लगा। कई बार वह जेल भी जा चुका है।

chat bot
आपका साथी