बारिश से प्रयागराज में सब्‍जी उत्‍पादन पर प्रतिकूल प्रभाव, खराब होने से सब्जियों के दाम बढ़े

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि बारिश से हरी सब्जियों की बतिया खराब हो गईं। इससे करीब एक सप्ताह तक हरी सब्जियों की कीमतों में तेजी बने रहने के आसार हैं। सप्ताह भर बाद रेट में फिर कमी हो सकती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:27 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:27 PM (IST)
बारिश से प्रयागराज में सब्‍जी उत्‍पादन पर प्रतिकूल प्रभाव, खराब होने से सब्जियों के दाम बढ़े
प्रयागराज में सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं। थोक के साथ फुटकर दाम भी बढ़ा है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। पिछले दिनों की लगातार हुई बारिश से प्रयागराज में सब्जियों के फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। सब्जियों की बतिया यानी सब्जियों की अपरिपक्‍व फसल खराब हो गई है। इससे हरी सब्जियों की थोक कीमतें बढ़ गई हैं। जाहिर सी बात है कि अगर थोक कीमतों में वृद्धि हुई है तो फुटकर रेट में भी इजाफा होना तय है। हालांकि फुटकर दुकानदार अधिक रेट में सब्जियाें की बिक्री कर रहे हैं। इससे आम जन की जेब अधिक ढीली हो रही है।

थोक सब्‍जी बाजार में रेट

प्रयागराज के थोक सब्‍जी बाजार मुंडेरा मंडी में सोमवार को सब्जियाें के रेट पर एक नजर डालें। पत्ता गोभी और खीरा 10 रुपये किलो, नेनुआ सात-आठ रुपये किलो, भिंडी 10 रुपये किलो, लौकी आठ से 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 30 से 35 रुपये किलो था। टमाटर 28 से 30 किलो, जी-4 आलू 13-14 रुपये किलो और कद्दू का दाम आठ से 10 रुपये किलो एवं परवल का दाम 17-18 रुपये किलो था।

आज सब्जियों के दाम बढ़े हैं

बुधवार को नेनुआ और भिंडी का रेट दो-तीन रुपये चढ़कर 10-11 से लेकर 12-13 रुपये, लौकी का दाम तीन-चार रुपये बढ़कर 13-14 रुपये, बैगन का दाम भी चार रुपये बढ़कर 18 से 20 रुपये हो गया है। हरी मिर्च की कीमत 30 रुपये से चढ़कर 35 रुपये किलो हो गई। टमाटर, आलू, प्याज, लहसुन आदि सब्जियों की कीमतें पूर्ववत हैं।

फुटकर में परवल 30 से 40, कद्दू 30, लौकी 20, प्याज 30 से 40, टमाटर 40, अरुवी 30 से 30, बैगन 30 से 40, आलू 20, नेनुआ 30, करैला 40 से 50 रुपये में था।

बारिश से सब्जियों के रेट बढ़े

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि बारिश होने के कारण खेतों में हरी सब्जियों की बतिया खराब हो गईं। इससे करीब एक सप्ताह तक हरी सब्जियों की कीमतों में तेजी बने रहने के आसार हैं। सप्ताह भर बाद नई बतिया पनपने पर सब्जियां तैयार होने पर रेट में फिर कमी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी