Vegetable Price: आज प्रयागराज में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, बिक्री में भी आई गिरावट

Vegetable Price सब्‍जी के थोक व्‍यापारी ने कहा कि सब्जियों की बिक्री में काफी गिरावट है। बिक्री कम होने की वजह फुटकर दुकानदारों और ग्राहकों की कमी रही। सब्जियों के दाम कुछ है। हरी सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब होना है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 03:11 PM (IST)
Vegetable Price: आज प्रयागराज में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, बिक्री में भी आई गिरावट
बारिश के कारण सब्जियों के रेट बढ़े हैं जबकि बिक्री कम हो गई है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के थोक सब्‍जी बाजार मुंडेरा मंडी में शुक्रवार को सब्जियों के रेट आप भी जानें। आज सब्जियों की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि दाम में कुछ तेजी हुई है। बारिश के कारण हरी सब्जियों की फसल खराब होने के कारण रेट में वृद्धि हुई है। टमाटर के दाम में कुछ गिरावट हुई है। इससे फुटकर सब्जियों के रेट पर भी असर पड़ेगा। हालांकि, फुटकर सब्जियों में तेजी पहले से बनी है।

शुक्रवार को शिमला मिर्च का रेट 35 से 40 रुपये किलो, नेनुआ और भिंडी का रेट 15-16 किलो, लौकी 10-12 रुपये किलो, टमाटर 28 से 30 रुपये किलो, हरी धनिया 35 से 40 रुपये किलो, जी-4 आलू 14 रुपये और कद्​दू का दाम 20-22 रुपये किलो हो गया। हालांकि गुरुवार को पत्ता गोभी 20-25 रुपये प्रति पीस से घटकर 15-16 रुपये किलो हो गया था। बैगन का दाम 12-13 रुपये से घटकर 10-12 रुपये किलो, टमाटर का थोक रेट 30-35 रुपये किलो, कद्दू, लौकी, तरोई, नेनुआ, भिंडी के दाम सात-आठ रुपये से लेकर नौ-10 रुपये किलो हो गया था। वहीं खीरा नौ-10 रुपये किलो बिका था। परवल का दाम 17-18 रुपये किलो था।

फुटकर में परवल 40 रुपये किलो, कद्दू 30 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, प्याज 30 से 40 रुपये किलो, टमाटर 40 रुपये किलो, अरुवी 30 रुपये किलो, बैगन 40 रुपये किलो, आलू 20 रुपये किलो, नेनुआ 30 रुपये किलो, करैला 40 से 50 रुपये किलो ही बिक रहा है।

सब्‍जी के थोक व्‍यापारी सैफुद्​दीन का कहना है कि सब्जियों की बिक्री में काफी गिरावट हुई है। बिक्री कम होने की वजह फुटकर दुकानदारों और ग्राहकों की कमी रही। सब्जियों के दाम में कुछ बढ़ोतरी हुई है। हरी सब्जियों के दामों में तेजी की वजह बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब होने और बाहर से सब्जियों के आने से माल भाड़ा लगना भी है।

chat bot
आपका साथी