Vegetable Price: बिक्री गिरी तो प्रयागराज में सब्जियों के दाम भी 25 फीसद तक लुढ़के

शुक्रवार को रेट अचानक तेजी से घट गया। टमाटर का रेट 20 से 25 नेनुआ आठ से 10 भिंडी भी आठ से 10 रुपये किलो हो गया। फूल और पत्ता गोभी समेत बैगन एवं अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में करीब 25 फीसद की गिरावट हुई

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 10:30 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 10:30 AM (IST)
Vegetable Price: बिक्री गिरी तो प्रयागराज में सब्जियों के दाम भी 25 फीसद तक लुढ़के
शुक्रवार को करीब 25 फीसद कम सब्जियों का उठान हुआ। इससे सब्जियों के दामों में भी गिरावट दर्ज हुई

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। शहर में बाढ़ का असर सब्जियों की बिक्री पर भी देखने को मिलने लगा है। कछारी और निचले इलाकों में पानी घुस जाने से लोग इधर-उधर हो गए हैं अथवा दूसरों के यहां शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं। इससे सब्जियों की बिक्री कम हो गई है। बिक्री घटने से थोक मंडी में भी शुक्रवार को करीब 25 फीसद कम सब्जियों का उठान हुआ। इससे सब्जियों के दामों में भी करीब 25 फीसद तक गिरावट दर्ज हुई। यही हाल रहेगा तो सब्जियों की कीमतें और घटेंगीं।

शुक्रवार को रेट अचानक तेजी से घट गया

दो दिनों से सब्जियों की थोक कीमतों में तेजी का रुख था लेकिन, शुक्रवार को रेट अचानक तेजी से घट गया। टमाटर का रेट 20 से 25, नेनुआ आठ से 10, भिंडी भी आठ से 10 रुपये किलो हो गया। फूल और पत्ता गोभी समेत बैगन एवं अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में करीब 25 फीसद की गिरावट हुई है। हालांकि, आलू, प्याज, लहसुन की कीमतें पूर्ववत हैं। गुरुवार को नेनुआ और भिंडी का रेट 12-13 रुपये से लेकर 14-15 रुपये, लौकी का दाम 14-15 रुपये, बैगन का दाम भी बढ़कर 19 से 20 रुपये और कद्​दू भी 10-11 से बढ़कर 12-13 रुपये किलो हो गया था। बता दें कि सोमवार को मंडी में पत्ता गोभी और खीरा 10 रुपये, नेनुआ सात-आठ रुपये, भिंडी 10 रुपये, लौकी आठ से 10 रुपये, शिमला मिर्च 30 से 35, टमाटर 28 से 30, जी-4 आलू 13-14 रुपये और कद्​दू का दाम आठ से 10 रुपये एवं परवल का दाम 17-18 रुपये किलो था। वहीं, फुटकर में परवल 40, कद्दू 30, लौकी 20-25, प्याज 40, टमाटर 40, अरुवी 30 , बैगन 30 से 40, आलू 20, नेनुआ 30, करैला 35 से 30 रुपये किलो के आसपास ही बना है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि सभी सब्जियों की कीमतों में करीब 25 फीसद तक की गिरावट हुई है। इसकी वजह सब्जियों के उठान में अचानक कमी आ जाना है। सब्जियों की थोक बिक्री इसी तरह होगी तो रेट में और कमी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी