Vegetable Price: प्रयागराज में सब्जियों की कीमतों में कमी, लोगों को महंगाई से राहत

डेरा मंडी के प्रमुख आढ़ती सैफुद्दीन का कहना है कि सब्जियों की कीमतों में पहले से बहुत गिरावट हुई है। टमाटर के दाम में ही कुछ तेजी है लेकिन जल्द ही सब्जियों की कीमतों में और गिरावट होगी। हरी सब्जियों के दाम में वैसे भी इधर कमी आई है

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 01:19 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 01:19 PM (IST)
Vegetable Price: प्रयागराज में सब्जियों की कीमतों में कमी, लोगों को महंगाई से राहत
सब्जियों की कीमतों में कमी होने से लोगों को महंगाई से काफी हद तक राहत मिली है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। सब्जियों की कीमतों में कमी होने से लोगों को महंगाई से काफी हद तक राहत मिली है। टमाटर की कीमत में थोड़ी तेजी जरूर है लेकिन अन्य सब्जियों की थोक कीमतों में काफी गिरावट हुई है। हालांकि, थोक और फुटकर दामों में अभी भी काफी अंतर है। गुरुवार को मुंडेरा मंडी में टमाटर 30 से 35 रुपये, मटर भी 25 से लेकर 35 रुपये, पत्ता गोभी नौ-10 रुपये, बैगन आठ रुपये, नई आलू 16-17 रुपये, पुरानी आलू 13-14 रुपये, प्याज 20 रुपये, मूली सात-आठ रुपये किलो बिकी।

पहले की तुलना में कम है सब्जियों के दाम

मूली, पालक, सोया मेथी की कीमतें पांच से लेकर सात-आठ रुपये किलो में रहीं। फुटकर में टमाटर अभी भी 60 रुपये के ऊपर, मटर 40 से 50 रुपये, नई आलू 30 रुपये, पुरानी आलू 20 रुपये, प्याज 30 से 40 रुपये, मूली 20 रुपये, पालक, बैगन 30 से 40 रुपये किलो है। सोमवार को टमाटर का दाम बढ़कर 40 रुपये किलो पहुंच गया था। वहीं, पुरानी आलू 13-14, नई आलू 17-18, प्याज 20 से 22, बैगन 12-13 रुपये किलो था। पिछले सप्ताह में शुक्रवार को मंडी में मटर 35 से 50 रुपये किलो, टमाटर का थोक रेट 35-40 रुपये किलो, बैगन 12 से 14, पुरानी आलू 13-14, नई आलू 17-18 और गाजर 15 रुपये किलो था।

और आएगी कीमतों में गिरावट

मुंडेरा मंडी के प्रमुख आढ़ती सैफुद्दीन का कहना है कि सब्जियों की कीमतों में पहले से बहुत गिरावट हुई है। टमाटर के दाम में ही कुछ तेजी है लेकिन, जल्द ही सब्जियों की कीमतों में और गिरावट होगी। हरी सब्जियों के दाम में वैसे भी इधर कमी आई है। पालक जैसी पत्तेदार सब्जियां, गोभी, लौकी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी