Vegetable Price Prayagraj: ​​​​​टमाटर और प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट

गुरुवार को मुंडेरा मंडी में टमाटर का रेट घटकर 35 से 40 रुपये किलो और प्याज का दाम 30 से 32 रुपये किलो हो गया। गोभी की आवक ज्यादा होने से नेनुआ तरोई चौरा भिंडी आदि हरी सब्जियों की कीमतों में दो से लेकर पांच रुपये की कमी हुई है

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:18 PM (IST)
Vegetable Price Prayagraj: ​​​​​टमाटर और प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट
अब टमाटर और प्याज समेत अन्य हरी सब्जियों की थोक कीमतों में कमी हुई है

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। महंगाई झेल रहे लोगों के लिए यह राहत की खबर है। पिछले सप्ताह तक सब्जियों के दाम में बहुत तेजी हो गई थी। टमाटर का थोक रेट चढ़कर 50 रुपये किलो और प्याज 40 रुपये किलो तक पहुंच गया था। इस वजह से फुटकर में टमाटर 60 रुपये किलो और प्याज भी 50 रुपये किलो में मिल रहा था। लेकिन, अब टमाटर और प्याज समेत अन्य हरी सब्जियों की थोक कीमतों में कमी हुई है। इससे फुटकर रेट में भी गिरावट होने लगी है।

मुंडेरा मंडी में थोक दाम में आई कमी

गुरुवार को मुंडेरा सब्जी मंडी में टमाटर का रेट घटकर 35 से 40 रुपये किलो और प्याज का दाम 30 से 32 रुपये किलो हो गया। गोभी की आवक बहुत ज्यादा होने के कारण नेनुआ, तरोई, चौरा, भिंडी आदि हरी सब्जियों की कीमतों में दो से लेकर पांच रुपये की कमी हुई है। पिछले सप्ताह मुंडेरा मंडी में टमाटर का थोक रेट 50 रुपये, आलू का रेट 15 रुपये किलो, नेनुआ और करैला का दाम 20 रुपये किलो, भिंडी का रेट 15-16 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये और गाजर 60 रुपये किलो था। उसके पहले गोला आलू का दाम 10 रुपये, जी-फोर आलू की कीमत 17 रुपये, टमाटर का रेट 35 से 40 रुपये किलो था। पिछले सप्ताह में प्याज का दाम 25 से 30 रुपये किलो, कद्दू, नेनुआ, लौकी की कीमतें 10 से लेकर 12-13 रुपये किलो हो गई थी।

गोभी की आवक का भी दाम पर असर

फुटकर में टमाटर 60 रुपये, भिंडी 30 रुपये, नेनुआ 30 रुपये, बैगन 30 से 40 रुपये, अरुवी 20 रुपये, लौकी 10 से 20, आलू 20 रुपये किलो बिक रही है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि मंडी में गोभी की आवक अधिक होने के कारण हरी सब्जियों के रेट में गिरावट हुई है। गोभी आगरा, कानपुर, फतेहपुर और मध्य प्रदेश में सागर जनपद से आ रही है। टमाटर और प्याज की कीमतों में भी कमी हुई है।

chat bot
आपका साथी