Vegetable Price: प्रयागराज सब्जी मंडी में आलू के दाम में छलांग जबकि प्याज नरम

स्थानीय फसल करीब एक से डेढ़ महीने लेट है। छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर से ही नई आलू मंडी में आ रही है। इसलिए पुरानी आलू में तेजी हो रही है। मुंडेरा मंडी में सरकारी प्याज आने के कारण रेट में गिरावट हुई है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:28 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:28 PM (IST)
Vegetable Price: प्रयागराज सब्जी मंडी में आलू के दाम में छलांग जबकि प्याज नरम
त्योहारी सीजन में आलू के दाम में तेजी का रुख बना है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। त्योहारी सीजन में आलू के दाम में तेजी का रुख बना है। आलू की स्थानीय फसल विलंब होने से गोला और जी-फोर आलू की कीमतों में गुरुवार को फिर तेजी दर्ज हुई। गोला आलू का रेट 12-13 रुपये किलो से तीन रुपये बढ़कर 15-16 रुपये किलो हो गया। जी-फोर आलू का दाम भी 15-16 रुपये किलो से दो रुपये चढ़कर 17-18 रुपये किलो हो गया। हालांकि, प्याज का दाम 25 रुपये से दो-तीन रुपये गिरकर 20 से 22 रुपये किलो हो गई। हालांकि मंडी में अन्य सब्जियों का थोक दाम यथावत बना रहा।

आलू का दाम और भी होगा ज्यादा

प्रयागराज के सब्जी कारोबारी कह रहे हैैं कि आलू के दाम में वृद्धि होने की वजह से फुटकर रेट में भी तेजी आएगी। लेकिन, प्याज के दाम में और गिरावट होगी। प्रयागराज की सब्जी मंडी मुंडेरा में नेनुआ 20 रुपये, करैला 16 से 20 रुपये, कद्दू 15 से 16 रुपये, शिमला मिर्च 35-36 रुपये और मूली 20 से 22 रुपये किलो रही। पिछले सप्ताह टमाटर का थोक रेट चढ़कर 50 रुपये किलो और प्याज 40 रुपये किलो हो गई थी। लेकिन, बाद में इनके दामों में गिरावट हुई थी। टमाटर का रेट 35 से 40 रुपये किलो और प्याज का दाम 30 से 32 रुपये किलो तक पहुंच गया था। बहरहाल, फुटकर में टमाटर 60 रुपये, भिंडी 20 से 30 रुपये, बैगन 30 से 40 रुपये, आलू 25 रुपये किलो है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि दीपावली तक आलू की नई फसल तैयार हो जाती थी लेकिन, इस बार स्थानीय फसल करीब एक से डेढ़ महीने लेट है। छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर से ही नई आलू मंडी में आ रही है। इसलिए पुरानी आलू में तेजी हो रही है। मुंडेरा मंडी में सरकारी प्याज आने के कारण रेट में गिरावट हुई है।

chat bot
आपका साथी