Vegetable Price: अगले सप्ताह शादियां शुरू होने पर सब्जियों के थोक रेट में तेजी के आसार

गुरुवार को सब्जियों की थोक कीमतों में उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। टमाटर का थोक रेट बुधवार के समान 30 से 35 रुपये किलो मटर 50 से 60 बैगन 12 से 14 मटर 50 से 60 पुरानी आलू 13-14 नई आलू 17-18 और गाजर 15 रुपये किलो था।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 02:23 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 02:23 PM (IST)
Vegetable Price: अगले सप्ताह शादियां शुरू होने पर सब्जियों के थोक रेट में तेजी के आसार
माना जा रहा है कि शादी के सीजन में सब्जी का रेट फिर चढ़ सकता है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। शादी विवाह थमने के कारण इधर कुछ दिनों से सब्जियों की थोक कीमतों में गिरावट होने लगी। लेकिन, अगले सप्ताह से सब्जियों की कीमतों में तेजी होने के आसार हैं, क्योंकि 28 से सहालग फिर से तेज होगी। सहालग के तेज होने पर सब्जियों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे रेट में वृद्धि होने लगती है। ऐसे में माना जा रहा है कि शादी के सीजन में सब्जी का रेट फिर चढ़ सकता है।

कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी

आज गुरुवार को सब्जियों की थोक कीमतों में उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। रेट कमोवेश बुधवार के जितना ही था। गुरुवार को भी टमाटर का थोक रेट बुधवार के समान 30 से 35 रुपये किलो, मटर 50 से 60, बैगन 12 से 14, मटर 50 से 60, पुरानी आलू 13-14, नई आलू 17-18 और गाजर 15 रुपये किलो था। सोमवार को मंडी में सब्जियों का रेट गिरने से टमाटर 40 रुपये किलो, फूल गोभी पांच-छह रुपये और बैगन 10 से 12 रुपये किलो बिका था। बुधवार को टमाटर के दाम में कुछ गिरावट हुई थी। वहीं, रविवार को मुंडेरा मंडी में मटर 80-90 रुपये किलो से घटकर 50-60 रुपये, बैगन 13-14 रुपये किलो से बढ़कर 16 से 20 रुपये किलो, बाहर से आने वाली पत्ता गोभी 13-14 रुपये से बढ़कर 16 से 18 रुपये और स्थानीय पत्ता गोभी 12 रुपये से बढ़कर 15 रुपये प्रति पीस बिकी थी।

अभी सामान्य हैं दाम, 28 से होगा उभार

बहरहाल, फुटकर में टमाटर 60 से 80, बैगन और पालक 30 से 40 रुपये, मूली 10 रुपये, पुरानी आलू 20 से 25, नई आलू 30, प्याज 30 से 40 रुपये किलो बिक रही है। फूल गोभी 10 से लेकर 20-25 रुपये पीस है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि इधर सब्जियों की कीमतों में काफी कमी है। 28 से सहालग में तेजी आने पर दाम में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी