Vegetable Price: शादियों के मौसम में टमाटर के दाम में तेजी, फूल गोभी में भी उछाल

शनिवार को मुंडेरा मंडी में टमाटर का थोक दाम 55 से 60 रुपये पुरानी आलू 15-16 नई आलू 18-20 प्याज 12 से 14 हरी मिर्च 15 से 16 मूली पांच से छह रुपये किलो रही। हरी धनिया आठ से 10 रुपये बड़ी फूल गोभी 25 से 30 रुपये किलो बिकी

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 05:45 PM (IST)
Vegetable Price: शादियों के मौसम में टमाटर के दाम में तेजी, फूल गोभी में भी उछाल
सहालग तेज होने से सब्जियों की मांग बहुत बढ़ गई है। टमाटर और फूल गोभी के दाम में तेजी है

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। सहालग तेज होने से सब्जियों की मांग बहुत बढ़ गई है। इसकी वजह से टमाटर और फूल गोभी के दाम में तेजी हो गई है। इन सब्जियों के रेट पर असर इसलिए पड़ा है, क्योंकि स्थानीय स्तर पर अभी पैदावार नहीं शुरू हुई। टमाटर और फूल गोभी बाहर से आने के कारण रेट बढ़ गए हैं। हरी सब्जियों की कीमतों में पहले से कमी हुई है।

सब्जी के दाम लगातार चढ़ते गए पिछले सप्ताह

शनिवार को मुंडेरा मंडी में टमाटर का थोक दाम 55 से 60 रुपये, पुरानी आलू 15-16, नई आलू 18-20, प्याज 12 से 14, हरी मिर्च 15 से 16, मूली पांच से छह रुपये किलो रही। हरी धनिया आठ से 10 रुपये, बड़ी फूल गोभी 25 से 30 रुपये किलो बिकी। वहीं, शुक्रवार को मंडी में बैगन 12 से 14, प्याज 18 रुपये, नई आलू 18 रुपये, पुरानी आलू 12 रुपये किलो थी। पालक, सोया, मेथी आदि के दाम 10 से 12 रुपये किलो के आसपास थी। पिछले सप्ताह में शनिवार से सब्जियों की आवक बढ़ने के कारण थोक रेट में गिरावट हुई थी। प्याज का दाम 15 से 20 रुपये किलो, नई आलू 30-32 से घटकर 20 से 22 रुपये, पुरानी आलू 18 से 20, टमाटर का दाम 45 से 50, गाजर 50 से घटकर 20 रुपये किलो हो गई थी। लेकिन, इस सप्ताह टमाटर के रेट में फिर वृद्धि हो गई थी। वहीं, फुटकर में टमाटर 80, बैगन 20 से 30 रुपये, पालक 40 रुपये, मूली 10 रुपये, पुरानी आलू 20 से 25, प्याज 30 से 40 रुपये किलो है। फूल गोभी छोटी बड़ी के हिसाब से 20-25 रुपये से लेकर 30-40 रुपये पीस है। आढ़ती सैफुद्दीन का कहना है कि आगरा से गोभी आती थी लेकिन, फसल खराब हो गई है। स्थानीय स्तर पर फसल अभी तैयार नहीं हुई, जिससे दाम में तेजी बनी है।

chat bot
आपका साथी