एथलेटिक्स में वंदना और प्रियंवदा का रहा दबदबा, प्रतापगढ़ के एमडीपीजी कालेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुरू

प्रतापगढ़ के एमडीपीजी कॉलेज में मंगलवार से शुरू हुई वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में पहले दिन लड़कियों के अधिकांश एथलीट प्रतियोगिताओं में बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा वंदना गौड़ तथा प्रियंवदा शुक्ला का दबदबा रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश चंद्र शुक्ला ने किया।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:56 PM (IST)
एथलेटिक्स में वंदना और प्रियंवदा का रहा दबदबा, प्रतापगढ़ के एमडीपीजी कालेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुरू
वंदना गौड़ प्रथम, प्रियंवदा शुक्ला द्वितीय तथा पूजा विश्वकर्मा बीए सेकंड तृतीय स्थान पर रही।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ के एमडीपीजी कॉलेज में मंगलवार से शुरू हुई वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में पहले दिन महिला वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा वंदना गौड़ तथा प्रियंवदा शुक्ला का दबदबा रहा। 100 मीटर की लड़कियों की दौड़ में वंदना गौड़ प्रथम, प्रियंवदा शुक्ला द्वितीय तथा पूजा विश्वकर्मा बीए सेकंड तृतीय स्थान पर रही।


हर दौड़ में मारी इन दो एथलीट ने बाजी

200 मीटर दौड़ में भी वंदना गौड़ प्रथम, प्रियंवदा शुक्ला द्वितीय तथा पूनम प्रजापति तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में भी वंदना प्रथम, पूजा विश्वकर्मा बीए भाग तीन द्वितीय तथा प्रियंवदा शुक्ला तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ में भी वंदना गौड़ प्रथम, प्रियंवदा शुक्ला द्वितीय तथा राबिया खान तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक में राबिया खान प्रथम, प्रियंवदा शुक्ला द्वितीय तथा वंदना गौड़ तीसरे स्थान पर रही, जबकि भाला फेंक में वंदना गौड़ प्रथम, प्रियंवदा शुक्ला द्वितीय तथा कविता गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों की प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में मोहित यादव प्रथम, मोहम्मद इरफान द्वितीय तथा शफात खान तीसरे स्थान पर रहे। जबकि 200 मीटर दौड़ में अमित मिश्रा प्रथम, धीरज कुमार द्वितीय तथा वैभव मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में शैलेश सरोज प्रथम, नीरज कुमार द्वितीय तथा वैभव मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में नीरज यादव प्रथम, धीरज कुमार द्वितीय तथा शैलेश सरोज प्रथम स्थान पर रहे। एकल महिला बैडमिंटन में गुड़िया देवी बीए थर्ड प्रथम तथा मनु शर्मा बीए सेकंड द्वितीय स्थान पर रहा। बैडमिंटन डबल महिला फाइनल में अंशिका मिश्रा बीए प्रथम एवं सुरभि मिश्रा बीकॉम भाग तीन प्रथम स्थान पर रही।  आरती सिंह बीए प्रथम एवं दामिनी शुक्ला बीए फस्र्ट दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन  एकल पुरुष वर्ग में देव तिवारी बीकॉम थर्ड ईयर प्रथम तथा सौमित्र त्रिपाठी द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि युगल फाइनल पुरुष में देव त्रिपाठी एवं सौमित्र त्रिपाठी प्रथम तथा सोहेल खान एवं सत्यम सिंह  द्वितीय स्थान पर रहे।


रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया गया शुभारंभ

खेल प्रतियोगिताएं शुरू होने से पूर्व प्रो. राजेंद्र  सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप  सिंह एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रमन मिश्र ने खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट की सलामी ली। आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद शुक्ल ने तथा आभार ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह  ने किया। कार्यक्रम को प्रबंध समिति के मंत्री आनंद पांडेय, कुलबीर  सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश चंद्र शुक्ला ने किया। महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉ. सी एन पांडेय ने बताया कि बुधवार को दिन में एक बजे प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण होगा। 

chat bot
आपका साथी