UPPSC: तीन विषयों में मिले 37 प्रवक्ता, प्राविधिक शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती के तहत हुए थे आवेदन

तीन विषयों में प्रवक्ता के 37 पदों का परिणाम जारी किया गया। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता रसायन के नौ और प्रवक्ता इलेक्ट्रानिक्स अभियंत्रण के चार पदों का परिणाम जारी किया गया है। वहीं राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता अंग्रेजी के 24 पदों का परिणाम जारी हुआ है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 02:03 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 02:03 PM (IST)
UPPSC: तीन विषयों में मिले 37 प्रवक्ता, प्राविधिक शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती के तहत हुए थे आवेदन
तीन विषयों में प्रवक्ता के 37 पदों का परिणाम जारी किया गया।

प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग सीधी भर्तियों को तेजी से निस्तारित करा रहा है। इसके तहत बुधवार को तीन विषयों में प्रवक्ता के 37 पदों का परिणाम जारी किया गया। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता रसायन के नौ और प्रवक्ता इलेक्ट्रानिक्स अभियंत्रण के चार पदों का परिणाम जारी किया गया है। प्रवक्ता रसायन में अंशु सिंह, अंजना सिंह, अमृता कुमार श्रीवास्तव, प्रियंका चावला, मनीष कुमार तिवारी, खुशबू यादव, तनु कौशल, विनिका धीमान व संतोष कुमार सिंह चयनित हुए हैं। इसी प्रकार प्रवक्ता इलेक्ट्रानिक्स अभियंत्रण के पद पर अर्चना कुमारी, संजीव मिश्र, प्रफुल रंजन व प्रिया गुप्ता को सफलता मिली है।

जीआइसी प्रवक्ता अंग्रेजी के 24 पदों का परिणाम जारी

वहीं, विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा पुरुष संवर्ग के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता अंग्रेजी के 24 पदों का परिणाम जारी हुआ है। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोग में 12 से 15 जुलाई तक चला। इसमें हरीश मनोचा, महेंद्र सिंह, शिवम सिंह, जसवीर सिंह, कपिलदेव भाटी, अशोक कुमार सिंह, संजीव कुमार, कमल कुमार, अजीत कुमार सिंह, मिर्जा दिलशाद बेग, बृजेश कुमार, अभिषेक कुमार सरोज, अंगद कुमार राही, शैलेश कुमार यादव, अश्वनी कुमार, अरविंद कुमार प्रसाद, राजीव यादव, बड़े लाल, चंद्रेश कुमार, सचिन कुमार, ओम प्रकाश, रविकुमार वर्मा, मु.अमीन व आनंद प्रिय गौतम का चयन हुआ है।

chat bot
आपका साथी