UPPSC Exam Calendar 2021: यूपीपीएससी ने जारी किया 2021 का परीक्षा कैलेंडर, 12 माह में 16 भर्ती परीक्षाएं

UPPSC Exam Calendar 2021 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। शुक्रवार को जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूपीपीएससी वर्ष भर में 16 भर्ती परीक्षाएं कराएगा। 2021 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को होगी।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:07 AM (IST)
UPPSC Exam Calendar 2021: यूपीपीएससी ने जारी किया 2021 का परीक्षा कैलेंडर, 12 माह में 16 भर्ती परीक्षाएं
यूपीपीएससी ने 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। शुक्रवार को जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूपीपीएससी वर्ष भर में 16 भर्ती परीक्षाएं कराएगा। 2021 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को होगी। यूपीपीएससी के परीक्षा कैलेंडर में अधिकतर परीक्षाएं नई हैं। जरूरत पड़ने पर परीक्षा कैलेंडर में बदलाव भी किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी परीक्षाओं को समयबद्ध तरीके से आयोजित करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। शुक्रवार को जारी परीक्षा कैलेंडर में 12 महीने में 16 परीक्षाएं कराने का ब्योरा दिया गया है। इस साल की सबसे अहम पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को कराई जाएगी। इसके साथ यूपीपीएससी ने उन परीक्षा संस्थानों के लिए नजीर भी पेश की है, जो एक भर्ती को पूरा करने में लंबा समय लगाते हैं। 

यूपीपीएससी के परीक्षा कैलेंडर में अधिकतर परीक्षाएं नई हैं। इसमें 2018 व 2019 की सिर्फ एक-एक परीक्षा का ही जिक्र है। इसके अलावा समस्त परीक्षाएं 2020 व 2021 की हैं। इस साल सिर्फ सितंबर माह में ही कोई परीक्षा नहीं है, बाकी सभी महीनों में एक के बाद एक परीक्षाएं होनी हैं। आयोग ने इधर लंबित परीक्षाएं लगातार कराकर लगभग खत्म कर दिया है। यूपीपीएससी सचिव जगदीश ने बताया कि जरूरत पडऩे पर परीक्षा कैलेंडर में बदलाव किया जा सकता है।

2021 में होने वाली परीक्षाएं

21 जनवरी से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2020 13 फरवरी से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2020 21 मार्च : विधिक्षण अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 17 अप्रैल : प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 23 मई : प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 30 मई : सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 13 जून : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 व सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 20 जून : प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 10 जुलाई से : संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा-2020 25 जुलाई : यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018 एक अगस्त : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन) आदि (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 तीन अक्टूबर से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2021 22 अक्टूबर से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2021 13 नवंबर से : सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा-2020 चार दिसंबर : प्रवक्ता (पुरुष व महिला) राजकीय इंटर कालेज (मुख्य) परीक्षा-2020 18 दिसंबर से : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन) आदि (मुख्य) परीक्षा-2021
chat bot
आपका साथी