यूपीपीएससी की समीक्षा अधिकारी- 2017 की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी 2017 की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 809 पदों के लिए 15342 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:28 PM (IST)
यूपीपीएससी की समीक्षा अधिकारी- 2017  की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित
यूपीपीएससी की समीक्षा अधिकारी- 2017 की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित

जेएनएन, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन और विशेष चयन/बैकलॉग) (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। इसमें 15342 अभ्यर्थी सफल हुए, जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। यूपीपीएससी की ओर से प्रारंभिक परीक्षा कराए जाने के दौरान कुल रिक्तियां 465 थी, जो अब बढ़कर 809 हो चुकी हैं।

यूपीपीएससी ने प्रदेश के 21 जिलों में 1146 केंद्रों पर आठ अप्रैल 2018 को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी यानी आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा कराई थी। परीक्षा के लिए पांच लाख 33 हजार 447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन, परीक्षा में तीन लाख 39 हजार 632 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका विज्ञापन 30 दिसंबर 2017 को जारी हुआ था। अभ्यर्थियों को छह माह से इस परिणाम का इंतजार था।अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि अगस्त या सितंबर में परिणाम आ जाएगा और 2018 में ही यह भर्ती पूरी कर ली जाएगी। लेकिन, यूपीपीएससी में कई बड़ी परीक्षाओं के संचालन और परिणाम के दबाव के चलते आरओ/एआरओ का परिणाम लंबित हुआ। शुक्रवार को अध्यक्ष प्रो. अनिरुद्ध सिंह यादव की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद रिजल्ट जारी किया गया। परीक्षा परिणाम को यूपीपीएससी की वेबसाइट 222.ह्वश्चश्चह्यष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर भी अपलोड किया गया है। इसके अलावा यूपीपीएससी के सूचना पट पर भी चस्पा किया गया है।

यूपीपीएससी की ओर से परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और श्रेणीवार कटऑफ प्राप्तांक वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रों की उत्तरकुंजी भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। सचिव जगदीश का कहना है कि मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का विकल्प आदि कार्यवाही के संबंध में जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी