UPPSC BEO Mains Exam 2019: खंड शिक्षाधिकारी मेंस का प्रवेश पत्र जारी, वेबसाइट से करें डाउनलोड

UPPSC BEO Mains Exam 2019 यूपीपीएससी ने खंड शिक्षा अधिकारी-2019 मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा जबकि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ आइडी प्रूफ व दो फोटो के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:43 PM (IST)
UPPSC BEO Mains Exam 2019: खंड शिक्षाधिकारी मेंस का प्रवेश पत्र जारी, वेबसाइट से करें डाउनलोड
यूपीपीएससी ने खंड शिक्षा अधिकारी-2019 मुख्य परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) 2019 की मुख्य परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके तहत शुक्रवार को अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा, जबकि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ आइडी प्रूफ व दो फोटो के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। 

खंड शिक्षा अधिकारी-2019 की मुख्य परीक्षा छह दिसंबर को प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी। इसमें 309 पद के सापेक्ष 4,256 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। प्रथम पाली में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। वहीं, द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक सामान्य हिंदी और निबंध की परीक्षा कराई जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा दिलाई जाएगी। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व आइडी प्रूफ में जन्म तारीख व नाम भिन्न होंगे, उन्हें शपथ पत्र देना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी की यह भर्ती 12 साल बाद निकली है। इसके पहले 2007 में भर्ती निकली थी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 12 दिसंबर 2019 को खंड शिक्षा अधिकारी की 309 पदों पर भर्ती निकाली थी। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 13 जनवरी तक लिया गया। इसमें 5,28,314 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में सिर्फ बीएड डिग्री धारक ही शामिल हुए। नकलमुक्त परीक्षा कराने के लिए आयोग ने काफी कड़ाई की थी। परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई गई। केंद्र के आस-पास मोबाइल की नेटवर्किंग ध्वस्त करने के लिए जैमर लगाया गया था।

chat bot
आपका साथी