UPPSC ने घोषित किया ACF/RFO का अंतिम परिणाम, अखिलेश कुमार पटेल व अजय कुमार ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एसीएफ व आरएफओ परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। सहायक वन संरक्षक में जौनपुर के अखिलेश कुमार पटेल व क्षेत्रीय वन अधिकारी पद पर झांसी के अजय कुमार ने टॉप किया है।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:55 PM (IST)
UPPSC ने घोषित किया ACF/RFO का अंतिम परिणाम, अखिलेश कुमार पटेल व अजय कुमार ने किया टॉप
यूपीपीएससी ने एसीएफ व आरएफओ परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एसीएफ व आरएफओ यानी सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। सहायक वन संरक्षक में जौनपुर के अखिलेश कुमार पटेल व क्षेत्रीय वन अधिकारी पद पर झांसी के अजय कुमार ने टॉप किया है। प्रश्नगत परीक्षा में एसीएफ के 16 तथा आरएफओ के 76 पद मिलाकर कुल 92 पदों की भर्ती निकाली गई थी। इन पदों पर 92 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 के तहत एसीएफ व आरएफओ की लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा का परिणाम दो सितंबर 2020 को घोषित किया था। इस परीक्षा के आधार पर 294 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित हुए थे।

यूपीपीएससी के सचिव जगदीश ने बताया कि इस परीक्षा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के बाहर की सफल घोषित महिला अभ्यर्थियों का परिणाम इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक, श्रेणीवार व पदवार कटआफ अंक की सूचना आयोग की वेबसाइट पर जल्द प्रदर्शित की जाएगी। इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एसीएफ पद के टॉपर

अखिलेश कुमार पटेल, सरायबीका, जौनपुर रुद्र प्रताप सिंह, गांव व पोस्ट मोहनपुरा, कासगंज वीना तिवारी, भीखमपुर रोड न्यू दुर्गा मंदिर, देवरिया।

आरएफओ पद पर टॉपर अजय कुमार, नई बस्ती मोदी चौराहा गुरसराय, झांसी निवेदिता सिंह, गांव व पोस्ट बमरौली, तहसील खागा, फतेहपुर यतीन सिंह, कमलालुद्दीन हुसैनपुर पेनहरी धारूपुर, नूरपुर, बिजनौर

chat bot
आपका साथी