UPPSC BEO Result 2019: खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा में 4591 अभ्यर्थी सफल, रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड

BEO Pre Exam 2019 Result Declared यूपीपीएससी ने खंड शिक्षा अधिकारी-2019 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें 4591 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी के लिए 309 पदों की भर्ती निकाली है। वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 01:43 AM (IST)
UPPSC BEO Result 2019: खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा में 4591 अभ्यर्थी सफल, रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड
यूपीपीएससी ने खंड शिक्षा अधिकारी-2019 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया।

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने खंड शिक्षा अधिकारी-2019 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें 4,591 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी के लिए 309 पदों की भर्ती निकाली है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त को आयोजित हुई थी। यूपीपीएससी की वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 12 दिसंबर 2019 को खंड शिक्षा अधिकारी की भर्ती निकाली थी। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 13 जनवरी 2020 तक लिया गया। प्रदेश के 18 जिलों में 1127 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 2,34,064 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि ऑनलाइन आवेदन 5,28,313 अभ्यर्थियों ने किया था। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम महिला आरक्षण के संबंध में हाईकोर्ट में लंबित याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा, जबकि प्राप्तांक व कटऑफ अंक अंतिम चयन के बाद वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

2007 के बाद निकली है भर्ती : खंड शिक्षा अधिकारी की भर्ती 12 साल बाद निकली थी। इससे पूर्व 2007 में भर्ती निकली थी। लोकसेवा आयोग की ओर से जनवरी में जारी किए गए कैलेंडर में उक्त भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 22 मार्च को प्रस्तावित थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी