UPPSC ACF-RFO 2019 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 115 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल

UPPSC ACF RFO 2019 Mains Exam Result Declared उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वन विभाग की सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है। भर्ती के 55 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 115 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:52 PM (IST)
UPPSC ACF-RFO 2019 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 115 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल
यूपीपीएससी ने एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वन विभाग की सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ/आरएफओ) मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है। भर्ती के 55 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 115 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा के आधार पर आयोग ने सहायक वन संरक्षक के दो पदों के सापेक्ष चार व क्षेत्रीय वन अधिकारी के 53 पदों के लिए 111 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सशर्त सफल घोषित किया है। साक्षात्कार की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा-2019 की मुख्य परीक्षा 15 से 29 अक्टूबर 2020 तक प्रयागराज में आयोजित की थी। दो पालियों में हुई परीक्षा में 197 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि अभ्यर्थियों का प्राप्तांक व कटआफ अंक अंतिम चयन परिणाम के बाद घोषित किया जाएगा। वहीं, उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम प्रदेश सरकार की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल विशेष अपील के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। मुख्य परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के संबंध में अलग से विज्ञप्ति जारी होगी, उसी के अनुरूप उनका साक्षात्कार लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी