घर में घुसकर पीटा, मुहल्ला छोड़ने की धमकी

करेली थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी दिलीप यादव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:56 PM (IST)
घर में घुसकर पीटा, मुहल्ला छोड़ने की धमकी
घर में घुसकर पीटा, मुहल्ला छोड़ने की धमकी

जासं, प्रयागराज : करेली थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी दिलीप यादव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि मुहल्ले के गोलू सिंह, वीरेंद्र, महेंद्र, बड़ा गोलू समेत चार अन्य लोग उसके घर में जबरन घुस आए। तमंचे के बट और सरिया से उसके सिर पर प्रहार किया। उसके पूरे परिवार को मुहल्ला छोड़ने जाने की धमकी दी। पुलिस दिलीप की तहरीर पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई है। मुकदमा वापस न लेने पर मारापीटा

प्रयागराज : जार्जटाउन के शिवनगर अल्लापुर निवासी नितिन गुप्ता को दुकान में घुसकर एक युवक ने पीटा। नितिन ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि कुछ दिन पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। उसे वापस न लेने पर उस पर हमला किया गया। सेवानिवृत्त लिपिक के खाते से उड़ाए एक लाख

प्रयागराज : सिविल लाइंस के डा. लोहिया मार्ग निवासी ओम प्रकाश पांडेय किसी सरकारी विभाग में लिपिक थे। अभी कुछ समय पहले ही वे सेवानिवृत्त हुए हैं। जालसाज ने उनके बैंक खाते से दस बार में एक लाख रुपये निकाल लिए। ओम प्रकाश को इसका पता चला तो सिविल लाइंस थाने में एफआइआर दर्ज कराई। चोरी की बाइक व मोबाइल बरामद

प्रयागराज : धूमनगंज पुलिस ने नीमसराय के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की एक बाइक और चार मोबाइल बरामद किया गया है। तलाशी लेने पर चार बम भी मिले। एसआइ अरविद कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश करन कुमार निवासी पतरवा बम्हरौली व सूरज कुमार निवासी मुंडेरा गांव हैं।

chat bot
आपका साथी