जीएसटी कलेक्शन में 90 फीसद तक इजाफा, कोरोना महामारी से उबरने लगा है अब बाजार

कोरोना महामारी की वजह से विगत वित्तीय वर्ष के शुरू के महीनों अप्रैल मई और जून में लाकडाउन के कारण बाजार बंद था। लाकडाउन खत्म होने के बाद भी बाजार के हालात में काफी समय तक सुधार नहीं हुआ था। लिहाजा व्यापारियों ने रिटर्न बहुत कम दाखिल किया था

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 07:30 AM (IST)
जीएसटी कलेक्शन में 90 फीसद तक इजाफा, कोरोना महामारी से उबरने लगा है अब बाजार
पिछले साल की तुलना में अगस्त माह में भी 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी की वजह से बाजार में उपजे मंदी के हालात में अब काफी सुधार नजर आने लगा है। इसका असर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के कलेक्शन पर भी पड़ा है। वाणिज्यकर विभाग के आंकड़े भी बाजार की स्थिति अच्छी होने की गवाही दे रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष के शुरुआती पांच महीने की तुलना में इस वित्तीय वर्ष के शुरू के पांच महीनों में टैक्स वसूली में करीब 90 फीसद तक इजाफा हुआ है। सिर्फ अगस्त महीने की बात करें तो जीएसटी में लगभग 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इस वर्ष एक ही महीने रहा टैक्स वसूली पर महामारी का असर

कोरोना महामारी की वजह से विगत वित्तीय वर्ष के शुरू के महीनों अप्रैल, मई और जून में लाकडाउन के कारण बाजार बंद था। लाकडाउन खत्म होने के बाद भी बाजार के हालात में काफी समय तक सुधार नहीं हुआ था। लिहाजा, व्यापारियों ने रिटर्न बहुत कम दाखिल किया था, जिसके कारण टैक्स भी बेहद कम जमा हुआ था। अप्रैल से अगस्त तक प्रयागराज जोन में करीब 437.23 करोड़ ही जीएसटी का कलेक्शन हुआ था। इस बार एक ही महीने मई में कोरोना कर्फ्यू था। मगर, उसका भी खास असर टैक्स कलेक्शन पर नहीं पड़ा। इसकी वजह से अप्रैल से अगस्त (पांच माह) तक तकरीबन 830.53 करोड़ रुपये जीएसटी की वसूली हुई। यानी 393.3 करोड़ रुपये ज्यादा टैक्स जमा हुआ। वहीं, पिछले साल के अगस्त महीने में तकरीबन 120 करोड़ रुपये टैक्स कलेक्शन हुआ था, जो इस वर्ष अगस्त महीने में लगभग 20 करोड़ बढ़कर 140 करोड़ रुपये हो गया।

एडिशनल कमिश्नर का है कहना

टैक्स में इतनी ज्यादा वृद्धि की वजह बाजार में सुधार होने के साथ विभागीय स्तर से भी इसके लिए बहुत प्रयास किया गया। इसकी वजह से पांच महीने के टैक्स कलेक्शन में पिछले

साल की अपेक्षा लगभग 90 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

- दयाशंकर तिवारी, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-वन।

chat bot
आपका साथी