UP State Rifle Competition के लिए प्रयागराज की जिला स्तरीय टीम चयनित, ये हैं खिलाड़ी

UP State Rifle Competition उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल प्रतियोगिता 12 सितंबर से आयोजित होगी। इसके लिए प्रयागराज जिला स्तरीय टीम का चयन हुआ। 10 मीटर राइफल में लक्ष्मी देवी लाल कृष्ण पटेल अखिलेश कुमार अवधेश कुमार पटेल शैल्जा यादव विष्णु प्रिया यादव दीक्षा वैश्य अक्षिता तपस्या रावत आदि शामिल हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 01:42 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 01:42 PM (IST)
UP State Rifle Competition के लिए प्रयागराज की जिला स्तरीय टीम चयनित, ये हैं खिलाड़ी
यूपी स्टेट राइफल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीम का चयन किया गया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। 12 सितंबर से होने वाली उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीम का चयन हो गया है। टीम में 10 मीटर राइफल में लक्ष्मी देवी, लाल कृष्ण पटेल, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार पटेल, शैल्जा यादव, विष्णु प्रिया यादव, दीक्षा वैश्य, अक्षिता, ऋत्विजा स्वराज त्रिपाठी, तपस्या रावत, ऋत्विक स्वराज त्रिपाठी और सुरेंद्र नाथ सोनू शामिल हैं। खिलाडिय़ों का चयन प्रयाग राइफल शूटिंग एसोसिएशन के सचिव शरद नाथ व एसएन विद्यार्थी ने किया। महिला टीम का नेतृत्व लक्ष्मी देवी करेंगी। पुरुष टीम की कमान सुरेंद्र नाथ सोनू के पास रहेगी। 

16 से बैडमिंटन प्रतियोगिताजिला खेल विकास और प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में 16 से लेकर 18 सितंबर तक अमिताभ बच्चन स्पोट्र्स कांप्लेक्स, म्योहाल में सब जूनियर, जूनियर बालक-बालिका, पुरुष और महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता खेली जाएगी। इच्छुक खिलाड़ी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में संदीप गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने यह जानकारी दी।

साउथ कैंप को हराकर एनएफ अकादमी बनी चैंपियन

एनएफ अकादमी ने साउथ कैंप क्लब को 1-0 से हराकर हाजी अब्दुल रशीद स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया। सल्लाहपुर स्थित शेरवानी इंटर कालेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ में 49वें मिनट में रिवकि ने गोल करके एनएफ अकादमी को बढ़त दिलाई जो अंत में निर्णायक रही। मुख्य अतिथि सुरेश त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरित किया। कनौजिया ब्वायज के राहुल को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और ब्रदर्स स्पोॄटग के यशवंत को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जैद और शहनाज खालिद ने अतिथियों का स्वागत एवं आयोजन सचिव शाहनवाज अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन फुटबाल प्रशिक्षक डा. भास्कर शुक्ल ने किया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय फुटबालर लाल मोहन यादव, भानु प्रताप सिंह, नंद किशोर, अताउल्ला खां, गणेश सिंह, कैफी, आफताब आलम आदि मौजूद रहे।

फलकनाज, तनु केसरवानी यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम में

काटजू गर्ल्‍स क्रिकेट एकेडमी की तेज गेंदबाज फलक नाज और आफ स्पिनर तनु केसरवानी का चयन वूमेन अंडर-19 में बोर्ड ट्राफी के लिए यूपी टीम में हुआ है। फलक और तनु दोनों काटजू क्रिकेट क्लब के कोच अजय यादव से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्हें 16 सितंबर को सुबह 8:00 बजे कमला क्लब में रिपोर्ट करना है। दोनों खिलाडिय़ों के चयन पर सतीश चतुर्वेदी, नीलम चतुर्वेदी, आरएन द्विवेदी, हसबीन अहमद, अनूप श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, जेपी शर्मा, उमेश खरे आदि ने खुशी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी