UP Rajarshi Tandon Open University: 21 जनवरी से UPRTOU कराएगा प्रायोगिक परीक्षाएं, कुलपति ने दी मंजूरी

UP Rajarshi Tandon Open University परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र सिंह ने बताया के सभी क्षेत्रीय केंद्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिस क्षेत्रीय केंद्र पर 100 से अधिक परीक्षार्थी हैं वहां क्षेत्रीय समन्वयक आवश्यकता के अनुसार दूसरे परीक्षा केंद्र भी बना सकेंगे।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:49 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:49 AM (IST)
UP Rajarshi Tandon Open University: 21 जनवरी से UPRTOU कराएगा प्रायोगिक परीक्षाएं, कुलपति ने दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षाएं 21 जनवरी शुरू होंगी।

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) 21 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं कराएगा। इसके लिए कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने मंजूरी दे दी है। कुलपति की मुहर लगने के बाद परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। हालांकि, यह परीक्षाएं प्रयागराज को छोड़कर अन्य क्षेत्रीय केंद्रों के लिए हैं।

25 फरवरी तक इन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सर्टिफिकेट कोर्स इन योग (CCY), डिप्लोमा इन योग (DCY), पीजी डिप्लोमा इन योग (PGDYO) और एमए इन योग (MAYO) की सत्र जनवरी 2019-20 कर प्रायोगिक परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक कराई जाएगी।

एक फरवरी से प्रयागराज में परीक्षाएं

प्रयागराज क्षेत्रीय केंद्र की प्रायोगिक परीक्षाएं एक फरवरी से पांच फरवरी के बीच कराई जाएंगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रशिक्षक, आंतरिक और बाह्य परीक्षकों की सूची 15 जनवरी तक उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद कुलपति उसे अनुमोदन देंगे।

100 से अधिक परीक्षार्थी तो बनेंगे दूसरे केंद्र

परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र सिंह ने बताया के सभी क्षेत्रीय केंद्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिस क्षेत्रीय केंद्र पर 100 से अधिक परीक्षार्थी हैं, वहां क्षेत्रीय समन्वयक आवश्यकता के अनुसार दूसरे परीक्षा केंद्र भी बना सकेंगे।

परीक्षा के दिन देना होगा ब्योरा

सभी क्षेत्रीय केंद्रों के समन्वयक को निर्देश भी दिया गया है। इसमें कहा गया है कि केंद्र के समन्वयक परीक्षा समाप्त होने के बाद अंकपत्र (AWARD LIST) और उपस्थिति प्रपत्र (ATTEDDENCE SHEET) उसी दिन परीक्षा नियंत्रक को ई-मेल के जरिए भेजे जाएंगे।

कोविड-19 गाइडलाइन का होगा अनुपालन

प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए केंद्रों को स्पष्ट कहा गया है कि वह कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन भी सख्ती से करेंगे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। इसके अलावा फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी