UP Panchayat Chunav 2021: कोविड गाइड लाइन के पालन में लापरवाही, चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक और कर्मचारी परेशान

UP Panchayat Chunav 2021 कोरोना पॉजिटिव और क्वारंटाइन शिक्षकों की सूचना तथा उनके निर्वाचन ड्यूटी पत्र को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय लेने को तैयार नहीं है। इन कार्यालयों में अधिकारियों द्वारा निर्वाचन ड्यूटी के संबंध में कोई भी पत्र लेने की मनाही है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:03 PM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021: कोविड गाइड लाइन के पालन में लापरवाही, चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक और कर्मचारी परेशान
कोरोना पॉजिटिव आए लोगों की भी ड्यूटी चुनाव से नहीं काटी जा रही है।

प्रयागराज,जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्थानीय प्रशासन चुनाव ड्यूटी में कर्मचारियों को तो लगा रहा है लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है। यहां तक कि कोरोना पॉजिटिव आए लोगों की भी ड्यूटी चुनाव से नहीं काटी जा रही है। इस रवैया पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने नाराजगी जताई है।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन को पत्र देकर तमाम समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए। ऐसा न होने पर चुनाव के बीच में ही आंदोलन शुरू किया जाएगा।

आरटीपीसीआर जांच नहीं हो रही

जिला प्रशासन के अफसरों को दिए पत्र में कहा है कि जिले के अनेक विद्यालयों में कई शिक्षक/कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह क्वारंटाइन किए गए हैं। ऐसे विद्यालय एक भी दिन के लिए बंद नहीं हो रहे हैं। वहां के सभी अध्यापक और कर्मचारी निर्वाचन ड्यूटी में भी लगाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव और क्वारंटाइन शिक्षकों की सूचना तथा उनके निर्वाचन ड्यूटी पत्र को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय लेने को तैयार नहीं है। इन कार्यालयों में अधिकारियों द्वारा निर्वाचन ड्यूटी के संबंध में कोई भी पत्र लेने की मनाही कर दी गई है।

मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि केवल आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव कर्मियों को ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किया जाएगा। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एंटीजन जांच में पॉजिटिव हो चुके व्यक्तियों का इस समय आरटीपीसीआर जांच कराया ही नहीं जा रहा है। एंटीजन जांच में नेगेटिव पाए गए व्यक्तियों की ही आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। यहां न केवल शिक्षकों/कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है, बल्कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का मजाक भी उड़ाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी