UP Panchayat Chunav 2021 : अवैध पिस्‍टल लगाकर कर रहे थे प्रचार, प्रतापगढ़ पुलिस ने दबोचा

UP Panchayat Chunav 2021 हथिगवां थाना क्षेत्र के सराय सैयद खां गांव में बीते गुरुवार की रात कुछ लोग बाहर से आकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस बात की जानकारी जब गांव के अन्य प्रत्याशियों को हुई तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:42 PM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021 : अवैध पिस्‍टल लगाकर कर रहे थे प्रचार, प्रतापगढ़ पुलिस ने दबोचा
अवैध पिस्टल रखने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बाहर से गांव में पहुंचकर दूसरों का प्रचार करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने ऐसे नौ लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें से पुलिस ने एक के पास से लाइसेंसी व एक के पास से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल वाले के खिलाफ लाइसेंस निस्तीकरण की कार्रवाई का काम शुरू किया तो अवैध पिस्टल रखने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे गांव में खलबली मची हुई है।

बाहरी लोग आए थे प्रचार करने

हथिगवां थाना क्षेत्र के सराय सैयद खां गांव में बीते गुरुवार की रात कुछ लोग बाहर से आकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस बात की जानकारी जब गांव के अन्य प्रत्याशियों को हुई तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसओ दूधनाथ यादव ने घेराबंदी कर नौ लोगों को हिरासत में ले लिया। इसमें गांव के विवेक सिंह, विकास विश्वकर्मा, राम सिंह, श्यामलाल, इंद्रपाल, अविनाश व पड़ोसी जनपद प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्यामलाल मौर्या, लालगंज के मुनव्वर अली का पुरवा निवासी अहमद खां मिले। तलाशी के दौरान पुलिस ने विवेक सिंह के पास से एक पिस्टल लाइसेंसी व अविनाश के पास से एक अवैध पिस्टल तथा छह कारतूस बरामद किया। पकड़े गए सभी आरोपितों को लेकर पुलिस थाने चली गई।

एक युवक के पास मिली लाइसेंसी पिस्‍टल

पुलिस ने अविनाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जबकि चुनाव के दौरान लाइसेंसी पिस्टल लेकर चलने वाले विवेक के पिस्टल को जब्त कर लिया। एसओ डीएन यादव का कहना है कि चुनाव के दौरान लाइसेंसी पिस्टल लेकर चलना अपराध है। पकड़ी गई पिस्टल के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी