UP Panchayat Chunav 2021: प्रयागराज में बिना चुनाव लड़े ही जीत गए 8849 ग्राम पंचायत सदस्य, ऐसा पहली बार हुआ

UP Panchayat Chunav 2021 प्रयागराज में ग्राम पंचायत सदस्य की सीटों पर 8849 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं। ऐसा प्रयागराज में पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनाव हो गया है। इन्‍हें मतगणना के दिन दो मई को जीत का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:04 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:04 AM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021: प्रयागराज में बिना चुनाव लड़े ही जीत गए 8849 ग्राम पंचायत सदस्य, ऐसा पहली बार हुआ
प्रयागराज में ग्राम पंचायत की सीटों पर अधिक संख्‍या में प्रत्‍याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो गया है। 15 अप्रैल को जिले भर में एक साथ सभी पदों पर मतदान कराया जा चुका है। अब 2 मई को मतगणना कराई जाएगी। उसके बाद हार जीत का फैसला होगा। हालांकि ग्राम पंचायत सदस्य की सीटों पर बिना चुनाव लड़े ही 8849 प्रत्याशी जीत गए हैं। लोगों को मतगणना के दिन दो मई को जीत का प्रमाणपत्र मिलेगा। ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी बड़ी संख्या में प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनाव हो गया है।

जिला पंचायत सदस्य की 19820 सीटों पर 11922 लोगों ने ही आवेदन

जिले भर में जिला पंचायत सदस्य की 19820 सीटें है। इसमें से 11922 लोगों ने ही आवेदन किया था। उसमें से 241 ने नामांकन वापस ले लिया था, जबकि 8849 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। 15 अप्रैल को 2832 प्रत्याशियों के लिए ही मतदान हुआ है। निर्विरोध प्रत्याशियों का चुनाव सभी ब्लाकों में ही हुआ है। इसमें मेजा में 454, उरुआ 369, बहरिया 370, कोरांव 667, जसरा 331, बहादुरपुर 229, सैदाबाद 493, कौंधियारा 234, करछना 617, मऊआइमा 368, धनुपुर 609, कौड़िहार 300, सोरांव 211, हंडिया 466, मांडा 434, प्रतापपुर 509, फूलपुर 495, शंकरगढ़ 421, चाका 156, होलागढ़ 287, सहसों 259, श्रृंगवेरपुर 263, भगवतपुर 267 प्रत्याशी जीत गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि इन विजयी प्रत्याशियों को मतगणना के दिन जीत का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

मतगणना के लिए शुरू हुई तैयारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले भर में 23 केंद्रों पर मतगणना कराई जाएगी। हर ब्लॉक में है एक एक केंद्र बनाया गया है। विकास खंड क्षेत्रों में मतपेटियां रखने के बाद वहां पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। मतगणना करने वाले कर्मचारियों को अगले हफ्ते से ट्रेनिंग दी जाएगी। 2 मई को सुबह सात बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। यह चुनाव बैलेट पेपर से हुआ है इसलिए परिणाम आने में समय लगेगा। मतगणना का क्रम देर रात तक चल सकता है।

chat bot
आपका साथी