UP Council School: परिषदीय स्कूलों में सत्र 2021-22 में खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी हो गया है

UP Council School बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि खेलकूद को विद्यालयी गतिविधियों में प्रतिदिन शामिल किया जाएगा। सप्ताह में प्रथम चार दिन खेलकूद व व्यायाम तथा अंतिम दो दिन स्काउट की गतिविधि नियमित रूप से होगी। इसमें प्रशिक्षकों अनुदेशकों को पूरी सक्रियता दिखानी होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:37 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:37 AM (IST)
UP Council School: परिषदीय स्कूलों में सत्र 2021-22 में खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी हो गया है
शिक्षा निदेशक (बेसिक) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलेंगे तो प्रतियोगिताएं होंगी।

प्रयागराज, जेएनएन। परिषदीय स्कूलों में सत्र 2021-22 में विद्यालय स्तर से प्रदेश स्तर तक बालक व बालिकाओं के खेलकूद कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 30 अप्रैल तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे। उसके बाद जैसे ही स्कूल खुलेंगे स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू कर दिया जाए। ऐसा करने पर ही निर्धारित समय पर मंडल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जा सकेंगी।

बेसिक शिक्षाधिकारी ने कहा

बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि खेलकूद को विद्यालयी गतिविधियों में प्रतिदिन शामिल किया जाएगा। सप्ताह में प्रथम चार दिन खेलकूद व व्यायाम तथा अंतिम दो दिन स्काउट की गतिविधि नियमित रूप से होगी। इसमें प्रशिक्षकों, अनुदेशकों को पूरी सक्रियता दिखानी होगी। सभी गतिविधियों का ब्योरा रजिस्टर में भी दर्ज करना होगा।

15 अगस्त तक पूरी करनी होगी न्याय पंचायत स्तर की गतिविधि

शिक्षा निदेशक (बेसिक) की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्कूल न्यायपंचायत स्तर की प्रतियोगिताएं 15 अगस्त तक जरूर आयोजित कर लें। विकास खंड स्तर की प्रतियोगिताओं को सितंबर के चौथे सप्ताह तक आयोजित करना होगा। जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं अक्टूबर में होंगी। इस महीने के तीसरे सप्ताह तक आयोजन किए जा सकेंगे। मंडलीय प्रतियोगिताओं को नवंबर के तीसरे सप्ताह तक आयोजित करना होगा। समूहगान व अंत्याक्षरी की प्रतियोगिताएं मंडल स्तर पर ही कराई जाएंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से आयोजित करानी होंगी।

स्कूलों में इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

सभी स्कूलों में एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबॉल, खो खो, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक, व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन, योग, जूडो, बास्केटबॉल, तैराकी, फुटबाल, क्रिकेट, कबड्डी, हाकी, हैंडबाल, बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त लोकगीत, लोकनृत्य, राष्ट्रीय एकांकी का भी आयोजन होगा। जनपद व मंडल से प्रथम विजेता चुने जाएंगे विजेता टीम राज्य स्तर की रैली में प्रतिभाग करेगी।

chat bot
आपका साथी