यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- गुरु ग्रंथ साहिब की प्रेरणा से नए काम करने की मिली शक्ति

मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि मुगल सल्तनत का मुकाबला केवल सिख समाज ने किया था। 2017 में चुनाव लडऩे आया तो शहर पश्चिमी में एक सल्तनत थी सबसे पहले श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा खुल्दाबाद में मत्था टेकर आशीर्वाद लेकर उसे खत्म करने निकला था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 11:23 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 11:23 AM (IST)
यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- गुरु ग्रंथ साहिब की प्रेरणा से नए काम करने की मिली शक्ति
यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब की महिमा बताई।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपरिवार श्री गुरु सिंह सभा खुल्दाबाद में मत्था टेका। इस दौरान उन्हें गुरुद्वारा कमेटी ने श्री गुरु सिंह सभा का चित्र एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं 14 साल तक काफी बीमार रहता था। मां ने मुझे कड़ा पहनाया। गुरु ग्रंथ साहिब के ध्यान व आशीर्वाद से स्वस्थ होकर आज आपके सामने सपरिवार आया हूं।

परिवार समेत कैबिनेट मंत्री ने मत्‍था टेका

मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि मुगल सल्तनत का मुकाबला केवल सिख समाज ने किया था। 2017 में चुनाव लडऩे आया तो शहर पश्चिमी में एक सल्तनत थी, सबसे पहले श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा खुल्दाबाद में मत्था टेकर आशीर्वाद लेकर उसे खत्म करने निकला था। उस कार्य में सफलता मिल रही है। इस मौके पर खुल्दाबाद गुरुद्वारे में बेटा सिद्धांत नाथ सिंह, बहू मुस्कान तथा पत्नी डा. नीता सिंह के अलावा विजय अरोड़ा, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार जितींद्र सिंह, सरदार इंदरजीत सिंह, सरदार दलजीत सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार हरजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

नाविक मजदूर कल्याण समिति का प्रतिनिधिमंडल रविवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से उनके निवास पर मिला। उनसे नावों के संचालन पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की और ज्ञापन दिया। इस मौके पर लालजी बिंद, राजन निषाद, जितेंद्र निषाद बजरंगी, संदीप निषाद मड़ौका, शनि निषाद, अमित आदि मौजूद रहे।

प्रबुद्ध सम्मेलन में आएंगे प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल

शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र का प्रबुद्ध सम्मेलन 18 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। आर्य कन्या डिग्री कालेज में होने वाले इस सम्मेलन में भाजपा उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर सर्किट हाउस में बैठक हुई। कैबिनेट मंत्री नंदी ने बताया कि प्रबुद्ध सम्मेलन में हर वर्ग के लोग शामिल होंगे। इसमें चिकित्सक, शिक्षक, अधिवक्ता, वरिष्ठ व्यापारी भी आमंत्रित हैं। सम्मेलन के लिए सभी के सुझाव भी आमंत्रित हैं। बैठक में महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के साथ सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी