UP Board Result 2021: प्रयागराज में उत्‍तीर्ण होने वालों का प्रतिशत बढ़ा, पंजीकृत विद्यार्थी घटे

UP Board Result 2021 पिछले वर्ष कुल यूपी बोर्ड की हाई स्‍कूल और इंटरमीडिएट में पंजीकृत विद्यार्थी 227172 थे। यानी इस बार 17920 विद्यार्थी कम हो गए। ऐसा कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से माना जा सकता है। इस बार हाईस्कूल में 50091 बालिकाएं व 58799 बालक थे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:51 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:51 PM (IST)
UP Board Result 2021: प्रयागराज में उत्‍तीर्ण होने वालों का प्रतिशत बढ़ा, पंजीकृत विद्यार्थी घटे
यूपी बोर्ड 2021 के तहत प्रयागराज में इस बार पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्‍या में इजाफा हुआ है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में यूपी बोर्ड 2021 का रिजल्‍ट घोषित हो चुका है। उत्तीर्ण प्रतिशत तो बढ़ा है लेकिन विद्यार्थियों का पंजीकरण घट गया है। इस बार प्रयागराज जिले में हाई स्कूल में 108890 विद्यार्थी पंजीकृत थे जब कि इंटरमीडिएट में 110786 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ। पिछले वर्ष यह आंकड़ा हाईस्कूल में 116386 और इंटरमीडिएट में 110786 रहा। इस लिहाज से देखें तो इस बार बोर्ड में कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 209251 रही।

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्‍या

पिछले वर्ष कुल यूपी बोर्ड की हाई स्‍कूल और इंटरमीडिएट में पंजीकृत विद्यार्थी 227172 थे। यानी इस बार 17920 विद्यार्थी कम हो गए। ऐसा कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से माना जा सकता है। इस बार हाईस्कूल में बालिकाओं की संख्या 50091 रही जबकि बालकों की संख्‍या 58799 थे। इसी तरह इंटरमीडिएट में बालकों की संख्या 56678 तथा बालिकाओं की संख्या 43684 थी।

बीबीएस के साथ विद्या भारती के विद्यार्थी चमके

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में बीबीएस के विद्यार्थियों का प्रदर्शन खास रहा। यहां के 12 विद्यार्थी ऐसे रहे जिन्होंने 92 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। हालांकि विद्याभारती के स्कूलों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस के 13 विद्यार्थियों ने 91 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। जब कि इंटर मीडिएट के छह विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।

रानी रेवती के 10 विद्यार्थी 90 फीसद से अधिक अंक बटोरे

रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट के दो विद्यार्थी ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले रहे। ज्वाला देवी गंगापुर की छह विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले रहे। इंटरमीडिएट में यहां के पांच विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक आंक प्राप्त करने वाले रहे।

chat bot
आपका साथी