UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जल्द होगी जारी

UP Board Exam 2021 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के केंद्रों की अंतिम सूची जल्द जारी होगी। यूपी बोर्ड प्रशासन वेबसाइट पर मिले प्रत्यावेदनों का निस्तारण तेजी से कर रहा है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:45 PM (IST)
UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जल्द होगी जारी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के केंद्रों की अंतिम सूची जल्द जारी होगी।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के केंद्रों की अंतिम सूची जल्द जारी होगी। यूपी बोर्ड प्रशासन वेबसाइट पर मिले प्रत्यावेदनों का निस्तारण तेजी से कर रहा है। सूची को इसी सप्ताह घोषित करने की तैयारी है, ताकि उन्हीं केंद्रों पर ही 24 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो सके।

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए 27 नवंबर 2020 को नीति जारी की थी। जनवरी में इसमें संशोधन किया गया। बोर्ड प्रशासन ने केंद्र निर्धारित करके जिलों में भेजा। उस समय कुल 7497 केंद्र बनाए थे। जिला समितियों ने केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 8514 कर दी। 14 फरवरी को जिला स्तर पर निर्धारित केंद्रों की सूची जारी करके आपत्तियां मांगी गई थी। आपत्तियां 18 फरवरी तक ली गईं।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 350 से अधिक आपत्तियां यूपी बोर्ड को भेजी गई थी। इसमें परीक्षा केंद्र को काफी दूर बनाने, संसाधन का अभाव सहित कई दिक्कतें बताई गई हैं। बोर्ड प्रशासन ने उसका निस्तारण करा रहा है। कार्रवाई पूरी होने पर केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके बाद केंद्रों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम घोषित, 24 अप्रैल से शुरू होंगे 10वीं व 12वीं के एग्जाम

chat bot
आपका साथी