UP Board Exam 2022: छात्र-छात्राओं के हित में सरकार का बड़ा फैसला, 2021 के परीक्षार्थी भी भर सकेंगे फार्म

UP Board Exam 2022 उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोविड से प्रभावित वर्ष 2021 के यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं के हित में सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि फिर बढ़ाई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 07:46 AM (IST)
UP Board Exam 2022: छात्र-छात्राओं के हित में सरकार का बड़ा फैसला, 2021 के परीक्षार्थी भी भर सकेंगे फार्म
बोर्ड परीक्षा 2021 के परीक्षार्थियों को भी इस वर्ष परीक्षा फार्म भरने का मौका मिलेगा।

प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2021 में बिना परीक्षा के प्रोन्नत किए गए परीक्षार्थियों को वर्ष 2022 की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है। इसके पहले अंक सुधार परीक्षा कराकर उसमें शामिल होने का अवसर दिया था। वर्ष 2021 के छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। अंक सुधार परीक्षा में पास होने वालों को छोड़ अन्य सभी परीक्षार्थी इसमें शामिल हो सकेंगे।

बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी

यूपी बोर्ड ने सरकार के निर्देश पर इस फैसले के साथ ही परीक्षा फार्म भरने की तिथि फिर बढ़ाकर अब 20 नवंबर कर दी है। वर्ष 2021 के परीक्षार्थी भले ही 2022 के परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा देंगे, लेकिन उनके प्रमाणपत्र व अंकपत्र पर परीक्षा उत्तीर्ण का वर्ष 2021 ही लिखा जाएगा।

यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं के हित में सरकार का बड़ा फैसला

उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोविड से प्रभावित वर्ष 2021 के यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं के हित में सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। 10वीं और 12वीं कक्षा के संस्थागत व व्यक्तिगत श्रेणी के जो परीक्षार्थी 18 सितंबर से 06 अक्टूबर के बीच हुई अंक सुधार परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे या असमंजस के चलते परीक्षा देने का निर्णय नहीं कर पाए थे, वह वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में बिना शुल्क दिए सम्मिलित हो सकते हैैं। इसमें अंक सुधार परीक्षा में फेल होने वाले परीक्षार्थी भी शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा 2021 में प्रोन्नत श्रेणियों के सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म भरकर शामिल हो सकेंगे। वर्ष 2022 के छात्र-छात्राएं निर्धारित शुल्क व सौ रुपया विलंब शुल्क जमा कर बढ़ी तिथि तक परीक्षा फार्म भर सकते हैैं। इसके लिए प्रधानाचार्यों के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैैं।

कक्षा नौ व 11 में अब 20 तक पंजीकरण

परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने के साथ ही यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ 11 में छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है। इस तिथि तक चालान के माध्यम से शुल्क जमाकर छात्र-छात्राओं का विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

chat bot
आपका साथी