UP BEd Entrance Exam 2020 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर विरोध, छात्रों ने प्रवेश पत्र की प्रतियां जलाई

UP BEd Entrance Exam 2020 प्रयागराज में बीएड प्रवेश परीक्षा का विरोध किया जा रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर छात्रों ने प्रवेश पत्र की प्रतियां जलाईं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 03:07 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 04:46 PM (IST)
UP BEd Entrance Exam 2020 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर विरोध, छात्रों ने प्रवेश पत्र की प्रतियां जलाई
UP BEd Entrance Exam 2020 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर विरोध, छात्रों ने प्रवेश पत्र की प्रतियां जलाई

प्रयागराज, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से नौ अगस्त को प्रस्तावित यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का प्रयागराज में पुरजोर विरोध हो रहा है। शनिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों ने प्रवेश पत्र की प्रतियां जला कर अपना आक्रोश जताया। साथ ही बीएड प्रवेश परीक्षा को निरस्‍त करने की मांग की गई।

सछास ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध

इसी क्रम में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ भी किया। इस दौरान सभी ने प्रस्तावित परीक्षा निरस्त करने की मांग की। छात्रसंघ भवन पर छात्रनेता अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में 17वें दिन भी छात्रों का क्रमिक अनशन जारी रहा। कोविड-19 की महामारी में 900 किलोमीटर दूर तक बनाए गए परीक्षा केंद्रों में बीएड की परीक्षा कराने का विरोध किया गया।

नारेबाजी भी की गई

बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करते हुए प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा, मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत यादव एसएफआइ के राज्य सचिव विकास स्वरूप, अरविंद सरोज, सुनील पटेल, मो. सलमान, नवनीत यादव, रोहित सावन, मोहम्मद मसूद, विकास यादव आदि छात्र उपस्थित रहे।

नई पेंशन नीति के खिलाफ ट्विटर पर अभियान

वहीं दूसरी ओर पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन चला रहे अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अशोक कनौजिया ने की। संचालन जिला महामंत्री कमल सिंह ने किया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार नजरअंदाज कर रही है। इस तरफ ध्यान आकर्षित कराने के लिए प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री व राज्यों के मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी नई पेंशन स्कीम रद करने व पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग करेंगे। नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर देश के समस्त कर्मचारियों द्वारा एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो स्लोगन के साथ ट्वीट करने का कार्यक्रम तय किया गया है। इस मौके पर उपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुधाकर ज्ञानार्थी, सुधीर गुप्ता, नीलम सिंह, अरुण कुमार, पुष्प लता सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी