कौशांबी में बरात देख रही महिला की बेकाबू वाहन से कुचलकर मौत, साइकिल सवार अधेड़ को पिकअप ने रौंदा

गांव की फूलकली (55) पत्‍नी स्वर्गीय चंदन भी घर के बाहर दरवाजे के सामने से गुजर रही बरात को देख रही थी। इसी दौरान बरात में शामिल एक डाला मैजिक अनियंत्रित हो गई और फूलकली को रौंदते हुए दीवार से जा भिड़ी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 02:49 PM (IST)
कौशांबी में बरात देख रही महिला की बेकाबू वाहन से कुचलकर मौत, साइकिल सवार अधेड़ को पिकअप ने रौंदा
कौशांबी में अलग-अलग हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के कौशांबी जिले में पिपरी थाना क्षेत्र के पचनी का पूरा गांव में मंगलवार देररात एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर के बाहर दरवाजे खड़ी होकर बरात देख रही महिला को बेकाबू मैजिक डाला वाहन ने कुचल दिया। महिला को कुचलने के बाद मैजिक दीवार से जा टकराई। हादसे में अधेड़ उम्र महिला की मौके पर सांसे थम गईं। पुलिस ने चालक और वाहन को कब्‍जे में लेकर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। उधर महिला की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।

कौशांबी जिले में पिपरी के पचनी का पुरवा गांव में मंगलवार रात श्रीराम की पुत्री अनूपा की शादी थी। प्रयागराज के नैनी से बरात आई थी। देररात द्वारचार के लिए बरात जनवासे से निकल रही थी। गांव की फूलकली (55)  पत्‍नी स्वर्गीय चंदन भी घर के बाहर दरवाजे के सामने से गुजर रही बरात को देख रही थी। इसी दौरान बरात में शामिल एक डाला मैजिक अनियंत्रित हो गई और फूलकली को रौंदते हुए दीवार से जा भिड़ी। हादसे में फूलकली  की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। मैजिक चालक को पकड़ लिया। फूलकली की मौत से बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तेज रफ्तार पिकप वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत

कौशांबी में चरवा थाना क्षेत्र के लोही गांव निवासी संगमलाल (58)पुत्र ननकू लाल बुधवार सुबह अपने बेटे रोहित (18) के साथ साइकिल पर बैठकर सरायअकिल बाजार खरीदारी करने जा रहा था। जैसे ही दोनों पिता पुत्र कूरा गांव के समीप पंहुचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने साइकिल में पीछे टक्कर मार दिया। हादसे में साइकिल चला रहा रोहित दूर छिटक कर गिरा। जबकि साइकिल पर पीछे बैठे पिता संगमलाल पिकअप के पहिए के नीचे आ गए। पिकअप से कुचलकर संगमलाल की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सामने खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी