प्रयागराज में रोजगार के अवसर, यमुनापार के पठारी इलाके में सीमेंट की दो फैक्ट्रियां लगेंगी

डीआइसी के जीएम एके चौरसिया कहते हैं कि कोरोना संक्रमण काल के बावजूद जिले में उद्योग लगाने की प्रक्रिया जारी है। यमुनापार में दो सीमेंट फैक्ट्री लगने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा हाल ही में कई और उद्योग लगाए गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 12:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 12:44 PM (IST)
प्रयागराज में रोजगार के अवसर, यमुनापार के पठारी इलाके में सीमेंट की दो फैक्ट्रियां लगेंगी
प्रयागराज में यमुनापार के बारा और मेजा में दो सीमेंट फैक्‍ट्री लगेगी। इससे हजाराें लोगों को रोजगार मिलेगा।

जनसंख्या नियोजन

- मेजा और बारा तहसील में फैक्ट्री लगाने की तैयारी

- खरीद ली जमीन, विभागों से ले रहे एनओसी

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। जनसंख्‍या नियोजन के क्षेत्र में प्रयागराज प्रगति कर रहा है। यहां के लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। यमुनापार का पठारी इलाका आने वाले दिनों में हजारों लोगों को रोजगार देगा। जी हां, यमुनापार के बारा और मेजा तहसील में दो सीमेंट फैक्ट्री लगाने की तैयारी है। दो कंपनियों ने फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन खरीद ली है। अब वह कंपनी लगाने लगाने के लिए विभागों से एनओसी ले रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनो में दो सीमेेंट फैक्ट्री शुरू हो जाएगी।

बारा तहसील के लखनपुर में बनेगी सीमेंट फैक्‍ट्री

बारा तहसील ग्राम लखनपुर में सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए इको प्लस सीमेंट कंपनी ने जमीन ले ली है। इनका प्लांट चार मिलियन टन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता का होगा। इस प्लांट को लगाने में करीब 150 करोड़ खर्च होंगे। वह सीमेंट उत्पादन की हाईटेक मशीन क्लिंकर ग्राइडिंग यूनिट लगेगी। इन प्लांट को लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करेगा। उससे पहले 20 अगस्त को उस गांव के लोगों से भी सहमति ली जाएगी।

मेजा तहसील में केजेएस सीमेंट कंपनी प्‍लांट लगाएगी

ऐसे ही मेजा तहसील के गांव गदर, परगना खैरागढ़ में केजेएस सीमेंट कंपनी प्लांट लगाएगी। इस प्लांट की उत्पादन क्षमता दो मिलियन टन प्रति वर्ष की होगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी के लिए कंपनी ने आवेदन किया। एनओसी देने से पहले से 21 अगस्त को ग्रामीणों से सहमति ली जाएगी। इन दोनों प्लांट के लगने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। दोनों प्लांट लगने के लिए एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है।

डीआइसी के जीएम बोले- दो सीमेंट फैक्‍ट्री के अलावा कई उद्योग भी लगेंगे

डीआइसी के जीएम एके चौरसिया कहते हैं कि कोरोना संक्रमण काल के बावजूद जिले में उद्योग लगाने की प्रक्रिया जारी है। यमुनापार में दो सीमेंट फैक्ट्री लगने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा हाल ही में कई और उद्योग लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी