पेट्रोल पंप लूट का इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार, प्रतापगढ़ पुलिस ने किया राजफाश

सीओ राम सूरत सोनकर के अनुसार उक्त तीनों वारदातों को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामिया बदमाश लालगंज के बछवल निवासी विपुल सिंह उर्फ शुभम सिंह पुत्र प्रताप बहादुर सिंह को रायपुर तियाई चौराहा से पकड़ा गया। वहीं उसके साथी आशीष पांडेय उर्फ लल्लू को भी पकड़ा गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:36 PM (IST)
पेट्रोल पंप लूट का इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार, प्रतापगढ़ पुलिस ने किया राजफाश
पेट्राेल पंप लूटकांड में प्रतापगढ़ में शातिर इनामी बदमाश समेत दो पकड़े गए।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ में लालगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार को इनामिया बदमाश समेत दो की गिरफ्तारी करके दो माह पहले पेट्रोल पंप पर हुई लूट सहित क्षेत्र में माह भर में हुई तीन आपराधिक वारदातों का राजफाश किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशो ने सितंबर माह में क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूट, शिक्षिका से चेन छिनैती व व्यापारी से रंगदारी मांगने की वारदात को स्वीकार किया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशो को जेल भेज दिया गया।

सीओ राम सूरत सोनकर के अनुसार उक्त तीनों वारदातों को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामिया बदमाश लालगंज के बछवल निवासी विपुल सिंह उर्फ शुभम सिंह पुत्र प्रताप बहादुर सिंह को रायपुर तियाई चौराहा से पकड़ा गया। वहीं उसके साथी आशीष पांडेय उर्फ लल्लू पुत्र रामनरेश निवासी रायबरेली जिले के डीह थाना परशदेपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से दो तमंचा व चार कारतूस तथा विपुल सिंह से छह हजार 260 एवं आशीष 2800 रुपये नकद भी बरामद किया गया है।

सीओ के अनुसार पूछताछ में बदमाशों ने अपना उक्त तीनों घटनाओं में शामिल होने की बात कही है। सीओ ने बताया कि फरार आरोपित लालगंज थाना के अगई निवासी रमन सिंह पुत्र सुरेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की तलाश पुलिस कर रही है। जबकि जेल मे बंद शातिर बदमाश मानधाता थाना क्षेत्र के विमल कहार के द्वारा गैंग को संचालित किया जा रहा है। 22 सितंबर को दोपहर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने लालगंज कोतवाली के बेलहा (कान का पुरवा) निवासी विष्णु सिंह के बेलहा स्थित श्रीशक्ति इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर सेल्समैन तिना निवासी राजन पाल को तमंचा सटाकर 50 हजार से अधिक की नकदी लूट ले गए थे।

इससे पहले बाइक सवार बदमाशों ने 18 सितंबर को लालगंज नगर स्थित राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज परिसर में घुसकर स्कूल में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता गाजीपुर निवासी अंकिता पांडेय के गले से चेन छिनैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने 23 सितंबर को रानीगंज कैथौला बाजार निवासी राजू केसरवानी के मोबाइल दुकान में घुसकर रंगदारी की मांग करते हुए तोडफ़ोड़ किया था। तीनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्‍स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी