प्रयागराज की इन सड़कों पर भी आप कर सकेंगे आरामदायक सफल, बदलेगी सूरत

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शहर की सड़कों को स्‍मार्ट बनाने की कवायद कर रखी है। पीडीए ने जिन सड़कों को स्मार्ट बनाने की तैयारी की है उसमें सिविल लाइंस कटरा कचहरी हाईकोर्ट स्टेनली रोड़ बालसन चौराहा और ममफोर्डगंज क्षेत्रों की सड़कें शामिल हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:22 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 12:22 AM (IST)
प्रयागराज की इन सड़कों पर भी आप कर सकेंगे आरामदायक सफल, बदलेगी सूरत
प्रयागराज की कई सड़कों को पीडीए स्‍मार्ट बनाएगा।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज की कई अन्‍य सड़कों को भी स्‍मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। यह तैयारी प्रयागराज विकास प्राधिकरण की है। स्‍मार्ट सिटी योजना के तहत 15 सड़कों पर सफर को आरामदायक और सुगम बनाया जाएगा। इन सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और वह आराम से गतव्‍य तक पहुंच जाएंगे।  

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की योजना

स्मार्ट सिटी के तहत शहर की 15 और सड़कों को 'स्मार्ट' बनाने की योजना है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेज दिया है। शासन से बजट की स्वीकृति मिलने पर सड़कों की चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण का काम शुरू होगा। पीडीए ने जिन सड़कों को स्मार्ट बनाने की तैयारी की है। उसमें सिविल लाइंस, कटरा, कचहरी, हाईकोर्ट, स्टेनली रोड़, बालसन चौराहा और ममफोर्डगंज क्षेत्रों की सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों के निर्माण के अलावा भूमिगत ड्रेनेज, अंडरग्राउंड बिजली की केबिल, नाली, फुटपाथ, ग्रीनरी आदि के काम भी कराए जाएंगे। इन कामों में करीब 69 करोड़ रुपये खर्च होगा। एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) क्षेत्रों में प्रस्तावित सड़कों पर रोड साइनेज भी लगेगा।

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण

-नवाब यूसुफ रोड से पीडी टंडन रोड तक क्लाइव रोड

-नवाब यूसुफ रोड से पीडी टंडन रोड तक स्ट्रेची रोड

-नवाब यूसुफ रोड से थार्नहिल रोड तक कूपर रोड

-पोलो ग्राउंड क्रासिंग से कमला नेहरू रोड तक ताशकंद मार्ग

-नवाब यूसुफ रोड से म्योर रोड तक डा. लोहिया मार्ग

-पुरुषोत्तम दास टंडन रोड से कस्तूरबा गांधी रोड तक तेज बहादुर सप्रू मार्ग

-स्टेनली रोड से मास्टर जहरूल हसन रोड तक बाबू विंधेश्‍वरी रोड

-कचहरी रोड से सुभाष नगर रोड चौराहे तक ममफोर्डगंज रोड

-हिंदू हॉस्टल चौराहे से मनमोहन पार्क चौराहा तक कमला नेहरू रोड पार्ट-एक

-लक्ष्मी टॉकीज चौराहा से विश्वविद्यालय रोड चौराहे तक शोभनाथ सिंह रोड

-स्टेनली रोड चौराहे से मास्टर जहरूल हसन रोड तक सुभाष नगर रोड

-स्टेनली रोड क्रासिंग से कचहरी रोड क्रासिंग तक मिशन रोड

-मनमोहन पार्क क्रासिंग से शोभनाथ सिंह रोड क्रासिंग तक कटरा पार्ट-दो

-बालसन चौराहा से चर्चलेन चौराहा होते हुए बक्शी बांध तक हाशिमपुर रोड

-महात्मा गांधी मार्ग से थार्नहिल रोड तक पन्ना लाल रोड।

chat bot
आपका साथी