वाहन मालिकों से डेढ़ करोड़ रुपये बकाया टैक्स वसूलेगा कौशांबी परिवहन विभाग

कोरोना वायरस की वजह से पिछले छह माह से वाहन मालिक टैक्स कम जमा कर रहे हैं। इससे पहले से भी कुछ वाहन स्वामियों ने टैक्स नहीं जमा किए हैं। ऐसे वाहन मालिकों से टैक्स की वसूली के लिए विभाग सख्त हो गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:09 AM (IST)
वाहन मालिकों से डेढ़ करोड़ रुपये बकाया टैक्स वसूलेगा कौशांबी परिवहन विभाग
वाहन मालिकों से डेढ़ करोड़ रुपये बकाया टैक्स वसूलेगा परिवहन विभाग

प्रयागराज, जेएनएन। कौशांबी जिले के व्यवसायिक वाहनों पर 1.30 करोड़ रुपये टैक्स बकाया है। इसे वसूलने के लिए परिवहन विभाग सख्त हो गया है। सहायक संभागीय अधिकारी ने 50 हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों को नोटिस भेजा है। टैक्स न जमा करने वाले वाहन मलिकों के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।

 टैक्स वसूली को सख्त रूख

 जनपद के 652 व्यवसायिक वाहनों के मालिक महीनों से टैक्स नहीं जमा कर रहे है। इस वजह से 1.30 करोड़ रुपये टैक्स बकाया है। इसे वसूलने के लिए विभाग ने अब सख्ती शुरू कर दी है। कोरोना वायरस की वजह से पिछले छह माह से वाहन मालिक टैक्स कम जमा कर रहे हैं। इससे पहले से भी कुछ वाहन स्वामियों ने टैक्स नहीं जमा किए हैं। ऐसे वाहन मालिकों से टैक्स की वसूली के लिए विभाग सख्त हो गया है।

400 वाहन मालिकों को नोटिस

एआरटीओ शंकर जी सिंह ने बताया कि जनपद के 652 वाहन मालिकों पर लगभग 1.30 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है जिसे वसूलने के लिए सख्ती बरती जाएगी। कहा कि बकाया टैक्स को वसूलने के लिए 400 वाहन मालिकों को नोटिस दिया गया है। इसी माह संबंधित वाहन मालिकों को बकाया जमा करना होगा। यदि निर्धारित समय में वाहन मालिकों ने टैक्स की अदायगी नहीं किया तो 1.30 करोड़ रुपये को वसूलने के लिए आरसी जारी की जाएगी। इसके बाद तहसील प्रशासन बकाया धनराशि को अपने स्तर से वसूलेगा।

chat bot
आपका साथी