Transgender Person अब घर बैठे पहचानपत्र व प्रमाणपत्र के लिए डिजिटल माध्यम से करें आवेदन

राष्ट्रीय पोर्टल कई मायने में ट्रांसजेंडरों के जीवन को सरल व सशक्त बनाएगा। 10 जनवरी 2020 को ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 पूर्ण रूप से प्रभावी हुआ जो ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण व उत्थान की दिशा को सुनिश्चित करने का एक ठोस कदम था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:47 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:47 AM (IST)
Transgender Person अब घर बैठे पहचानपत्र व प्रमाणपत्र के लिए डिजिटल माध्यम से करें आवेदन
पोर्टल ट्रांसजेंडर लोगों की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए उनके अधिकार, सुरक्षा के लिए कल्याणकारी माना जा रहा है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। देश का कोई भी ट्रांसजेंडर व्यक्ति अब घर बैठे अपने पहचान पत्र व प्रमाणपत्र के लिए डिजिटल माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकता है। ट्रांसजेंडर के अधिकारों के संरक्षण व उनकी पहचान को सशक्त करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन समाज कल्याण की ओर से राष्ट्रीय पोर्टल कि शुरुआत हुई है।

समाज कल्‍याण अधिकारी बोले- पोर्टल बेहद कल्‍याणकारी है

समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह राष्ट्रीय पोर्टल कई मायने में ट्रांसजेंडरों के जीवन को सरल व सशक्त बनाएगा। 10 जनवरी 2020 को ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 पूर्ण रूप से प्रभावी हुआ जो ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण व उत्थान की दिशा को सुनिश्चित करने का एक ठोस कदम था। यह पोर्टल ट्रांसजेंडर लोगों की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए उनके अधिकार व सुरक्षा के लिए बेहद कल्याणकारी माना जा रहा है।

खुलेंगे संभावनाओं के द्वार

प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस पोर्टल से ट्रांसजेंडर के लिए संभावनाओं के असीम द्वार खुलेंगे। पहचानपत्र व प्रमाणपत्र के आधार पर मनरेगा एवं सरकारी व निजी सेवा में भी उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, सस्ते दामों पर राशन, आत्मनिर्भर होने के लिए बैंकों से लोन, बीमा आदि का लाभ भी उन्हें आसानी से मिल सकेगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए पोर्टल Transgender.dosje.gov.in/Admin पर जाकर आवेदन करना होगा। पोर्टल पर ही आवेदनकर्ता अपने आवेदन की स्थिति कि जानकारी ले सकता है। आवेदन के बाद निर्धारित समय अवधि के अंदर ही उसे उसका पहचान पत्र व प्रमाण पत्र आनलाइन ही पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगा। इसका प्रयोग वह किसी भी सरकारी या गैरसरकारी स्थान पर कर सकता है। किसी वजह से आवेदक का आवेदन खारिज होने पर पोर्टल पर शिकायत विकल्प का प्रयोग किया जा सकता है। इस शिकायत को संबंधित अधिकारी तक तुरंत अग्रसारित किया जाएगा व जल्द से जल्द शिकायत का समाधान होगा। स्वयं आवेदन करने में किसी भी प्रकार कि असुविधा होने पर ‘नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र’ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी