टूरिस्ट बैंग्लो में फायरिग करने वाले वकील को भेजा जेल

जासं प्रयागराज बीयर न देने पर होटल टूरिस्ट बैंग्लो में फायरिग करने के आरोपित वकील को पुलिस ने जेल रवाना कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 04:31 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 04:31 AM (IST)
टूरिस्ट बैंग्लो में फायरिग करने वाले वकील को भेजा जेल
टूरिस्ट बैंग्लो में फायरिग करने वाले वकील को भेजा जेल

जासं, प्रयागराज : बीयर न देने पर होटल टूरिस्ट बैंग्लो में फायरिग करने के आरोपित वकील विक्रम सिंह यादव को सोमवार शाम जेल भेज दिया गया। वेटर सतीश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने फूलपुर निवासी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सोमवार शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेज दिया गया।

सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अधिवक्ता ने बताया कि एलएलबी की पढ़ाई के दौरान ही उसने एक शख्स से करीब 20 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी। इसके बाद उसे अपने साथ रखकर ही चलता था। ताकि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सके। घटना को लेकर उसने कहा कि नशा ज्यादा होने बात कही। छानबीन में पुलिस को यह भी पता चला है कि विक्रम के खिलाफ धूमनगंज थाने में धोखाधड़ी के दो मुकदमे दर्ज हैं। एक मामले में चार्जशीट लग चुकी है, जबकि दूसरे मुकदमे की विवेचना प्रचलित है। उधर, होटल के सीसीटीवी फुटेज में अधिवक्ता पिस्टल से फायरिग करता हुआ नजर आ रहा है। उसकी गोली से टीवी की टूट गई थी। सिविल लाइंस में पर्यटन विभाग का होटल टूरिस्ट बैंग्लो (राही इलावर्त) है। खुद को हाईकोर्ट का अधिवक्ता और सपा का नेता बताने वाला विक्रम सिंह यादव रविवार रात होटल के बार पहुंचा और बीयर मांगी। वेटर सतीश ने जब उससे बकाया पैसे की मांग की तो उसने अभ्रदता की। साथ ही पिस्टल निकालकर फायरिग कर दी थी। इससे वहां खलबली मच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़कर थाने ले गई। फिर वेटर की तहरीर पर मुकदमा लिखकर गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रविद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विक्रम ने कई साल पहले अवैध पिस्टल खरीदी थी। धूमनगंज थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी