Top Prayagraj News of the day, 20 November 2019 :मेधावियों के स्कूल को भी सड़क की सौगात : केशव Prayagraj News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेधावियों के स्कूल तक पक्की सड़क बनवाई जाएगी। पुलिस ने पांच लुटेरों को दबोचा है। फाफामफ बस से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:17 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 20 November 2019 :मेधावियों के स्कूल को भी सड़क की सौगात : केशव Prayagraj News
Top Prayagraj News of the day, 20 November 2019 :मेधावियों के स्कूल को भी सड़क की सौगात : केशव Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन । प्रतापगढ़ में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेधावियों के स्कूल तक पक्की सड़क बनवाई जाएगी। यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जा रही है। प्रतापगढ़ की स्वाट टीम और रानीगंज पुलिस ने पांच अंतरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार करटाइनी शाखा संचालक समेत लूट की चार घटनाओं का पर्दाफाश किया है। जबकि फाफामऊ में बुधवार सुबह बेकाबू बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

मेधावियों के स्कूल को भी सड़क की सौगात : केशव

पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार परीक्षाओं में शुचिता पर जोर दे रही है। इस बार भी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराएंगे। यही नहीं इस परीक्षा के टॉप-20 टापरों के स्कूल तक सड़क का निर्माण सरकार विशेष रूप से कराएगी। जिले के बेलखरनाथ धाम ब्लाक परिसर में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि मेधावियों के स्कूल तक पक्की सड़क बनवाई जाएगी। यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जा रही है। राफेल मसले पर उन्होंने चुटकी ली। बोले राफेल का मतलब है राहुल फेल। कश्मीर मसले पर केशव ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी आए हैं, आतंक की हर गोली का जवाब हमारी सेना गोलों से दे रही है। राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है। देश ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आदर सहित स्वीकार करके फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जनसभा के आयोजक ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने केशव का स्वागत किया। उनके अनुरोध पर डिप्टी सीएम ने पट्टी क्षेत्र की 201 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

 अंतर जनपदीय पांच शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पडोसी जनपद प्रतापगढ़ की स्वाट टीम और रानीगंज पुलिस ने मंगलवार देर रात टिकैता नहर पटरी पर घेरेबंदी करके पांच अंतरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार करके टाइनी शाखा संचालक समेत लूट की चार घटनाओं का पर्दाफाश किया है। इनके कब्जे से लूट के सात हजार रुपये, लूटी गई दो बाइक, तमंचा और नौ मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस इस गिरोह के सरगना समेत तीन और शातिरों की तलाश कर रही है। पुलिस टीम ने घेरेबंदी करके पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों सलमान पुत्र नियाजुद्दीन निवासी गुलरा मेहदौरी रानीगंज, सल्लर उर्फ शाहरूख पुत्र पप्पू उर्फ मासूम निवासी सुल्तानपुर रानीगंज, रिंकू उर्फ झिनकू पुत्र रफीक निवासी मिर्जापुर चैहारी रानीगंज, गुफरान पुत्र अब्दुल वकील निवासी कसेरूवा रानीगंज व बबलू सरोज पुत्र राजबली सरोज निवासी बिधुरा थाना थरवई, प्रयागराज के पास लूट के 7,440 रुपये, लूटी गई दो बाइक व घटना में प्रयुक्त दो बाइक, नौ मोबाइल, पांच तमंचा व  सात कारतूस बरामद किया।

बेकाबू बस से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

फाफामऊ में पार्क तिराहे के पास बुधवार सुबह बेकाबू बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हादसे की खबर मृतक के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। रोते कलपते घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे। नवाबगंज थानाक्षेत्र के जगदीशपुर चांधन गांव का पच्चीस वर्षीय मनोज यादव पुत्र संत लाल यादव गुरुवार सुबह बाइक से शहर आ रहा था। वह फाफामऊ पार्क तिराहे के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार बस बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गई। बस की चपेट में आने से मनोज यादव की मौके पर ही मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी