Top Prayagraj News of the day, 19November 2019 :35वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन : सेना के राहुल कुमार पाल व बंगाल की श्यामली सिंह ने बाजी मारी Prayagraj News

अखिल भारतीय इंदिरा गांधी प्राइजमनी मैराथन के पुरुष वर्ग में राहुल प्रथम रहे। करछना में सडक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। प्रतापगढ़ में फूड प्‍वायजनिंग से 27 लोग बीमार हो गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:15 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 19November 2019 :35वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन : सेना के राहुल कुमार पाल व बंगाल की श्यामली सिंह ने बाजी मारी Prayagraj News
Top Prayagraj News of the day, 19November 2019 :35वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन : सेना के राहुल कुमार पाल व बंगाल की श्यामली सिंह ने बाजी मारी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। 35वीं अखिल भारतीय इंदिरा गांधी प्राइजमनी मैराथन के पुरुष वर्ग में अमेठी के राहुल कुमार पॉल और महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की श्यामली सिंह ने जीत लिया है। करछना थानाक्षेत्र के प्रयागराज-मीरजापुर रोड पर भीरपुर चौकी के समीप डंपर और महिंद्रा पिकअप की भीषण में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग जख्‍मी हो गए। जबकि प्रतापगढ़ जनपद में फूड प्‍वायजनिंग से 27 लोग बीमार हो गए। हथिगवां थाना क्षेत्र के महरूपुर गांव में बीमार हुए लोगों में मासूम बच्‍चे भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

35वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन : सेना के राहुल कुमार पाल व बंगाल की श्यामली सिंह ने बाजी मारी

35वीं अखिल भारतीय इंदिरा गांधी प्राइजमनी मैराथन के पुरुष वर्ग में अमेठी के राहुल कुमार पॉल और महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की श्यामली सिंह ने जीत लिया है। प्रयागराज की नीता पटेल महिला वर्ग में दूसरे व हरियाणा की अनिता सिंह तीसरे स्थान पर काबिज हुईं। राहुल ने मैराथन को 2:28:36 सेकेंड में मैराथन जीती। यानी दो घंटा, 28 मिनट और 36 सेकेंड में 42.195 किलोमीटर की दौड़ पूरी की ली। वहीं गाजीपुर के हरेंद्र चौहान दूसरे स्‍थान पर और आर्मी पुणे के हेतराम को तीसरा स्‍थान मिला है।  पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मतिथि पर आज हो रहे इंदिरा मैराथन में आर्मी के एथलीट राहुल कुमार पाल ने पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 2 घंटा 28 मिनट 36 सेकंड मे 42.195 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली। यह अमेठी के पूरे शुक्ला गांव के रहने वाले हैं। दूसरे स्थान पर गाजीपुर के हरेंद्र चौहान रहे। मैराथन में यह सबसे कम उम्र के एथलीट हैं। तीसरे स्थान पर सेना के ही एथलीट हेतराम रहे। हेतराम हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।

करछना में प्रयागराज-मीरजापुर रोड पर डंपर-पिकअप में टक्‍कर, तीन की मौत व छह जख्‍मी

जनपद के करछना थाना क्षेत्र स्थित करछना थानाक्षेत्र के प्रयागराज-मीरजापुर रोड पर भीरपुर चौकी के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। डंपर और महिंद्रा पिकअप में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छह लोग जख्‍मी हो गए। प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र स्थित रैपुरा गांव से महिंद्रा पिकअप पर कुछ लोग मंगलवार की सुबह फूल लाद कर नैनी स्थित फूल मंडी ले जा रहे थे। पिकअप करछना थाना क्षेत्र के देवरी गांव स्थित आर्गन हॉस्पिटल के समीप सुबह करीब पांच बजे पहुंची थी। इसी दौरान सामने से तेज स्‍पीड में अनियंत्रित ट्रक ने दाहिने साइड में जाकर पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। इससे महिंद्रा पिकअप सड़क किनारे स्थित खाई में जा गिरी। हादसे में पिकपअप रमाकांत मौर्य पुत्र लालचंद्र, जटाशंकर पुत्र लक्कड, संजय पुत्र लालचंद की मौत हो गई। ये सभी लोग बिरौरा जिला मीरजापुर के रहने वाले थे। वहीं घायलों में सदानंद मौर्य, रामेश्वर प्रसाद, बलवंत, गुल्लुर, ओम प्रकाश, अवधेश कुमार शामिल हैं।

प्रतापगढ़ में फूड प्वाइजनिंग से मासूमों समेत 27 लोग बीमार

प्रतापगढ़ जनपद में फूड प्‍वायजनिंग से 27 लोग बीमार हो गए। हथिगवां थाना क्षेत्र के महरूपुर गांव में बीमार हुए लोगों में मासूम बच्‍चे भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया है। महरूपुर गांव निवासी राजकुमार सरोज की भैंस ने रविवार की रात बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने उसका पहला दूध निकाला। सोमवार को सुबह और शाम का दूध इकट्ठा कर लिया। करीब आठ लीटर पेवस दूध को पकाया गया। उसकी खुझरी (दूध का पकवान) तैयार किया गया। उसे ठंडा होने के लिए रात भर रख दिया गया था। मंगलवार की दोपहर जब आसपास के लोग व रिश्तेदार राजकुमार के घर पहुंचे तो वह खुझरी खाने के लिए सभी लोगों के बीच बांट दी गई। खुझरी खाने के बाद लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई । देखते ही देखते दोपहर में करीब एक बजे खुझरी खाने वाले लोगों की हालत बिगड़ने लगी। इनमें राजकुमार 50, आकांक्षा 8 पुत्री अर्जुन, सत्यम 14 पुत्र राजकुमार, पीयूष 7 पुत्र राम सरोज, अमर 4 पुत्र रत्नेश, कविता 9 पुत्री रत्नेश, अंश 4 पुत्र अर्जुन, नीरज 15 पुत्र शंभू, नैंसी 13 पुत्री अर्जुन, शिवम 15 पुत्र राजकुमार, अंजू 30 पत्नी कुंजन रहे। वहीं रूबी 19 पुत्री शंभू सौम्या 12 पुत्री संतोष सचिन 12  पुत्र संतोष गोविंद हो नाइस पुत्र राजकुमार, कमला पत्नी राजकुमार की भी तबीयत खराब हो गई। इसी क्रम में अंजली 19 पुत्री अर्जुन, शिवम 12 पुत्र नोखेलाल, साहिल 10 पुत्र छोटेलाल, राज 10 पुत्र पियारे, अनुराग 9 पुत्र पियारे, कोमल 9 पुत्री छोटेलाल, सिमरन 7 पुत्री महेंद्र हर्षिता 2 पुत्री पवन, रिंका  30 पत्नी  महेंद्र लक्ष्मी 32  पत्नी रत्नेश को भी इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी