टमाटर हुआ सुर्ख तो दाम में उछाल, थोक रेट में 10 रुपये का अंतर, कीमत अभी और चढ़ने की उम्‍मीद

मुंडेरा फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि लोकल टमाटर समाप्त हो गया है। टमाटर बाहर से आने के कारण दाम बढ़ गया है। हरी सब्जियों की कीमतें कम हो गई हैं। टमाटर का रेट और बढ़ने की उम्‍मीद जताई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 08:44 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:44 AM (IST)
टमाटर हुआ सुर्ख तो दाम में उछाल, थोक रेट में 10 रुपये का अंतर, कीमत अभी और चढ़ने की उम्‍मीद
प्रयागराज में अब टमाटर का रेट अचानक बढ़ गया है। हालांकि अभी टमाटर के दाम और बढ़ने की उम्‍मीद है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। स्थानीय टमाटर खत्म होने के कारण इसे बाहर से मंगाया जा रहा है। इसलिए टमाटर के दाम में अचानक उछाल आ गया है। टमाटर का थोक रेट 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये किलो हो गया है। हालांकि, बकरीद का त्योहार होने के कारण मंगलवार को मंडी में सब्जियों की बिक्री बेहद कम रही। इससे हरी सब्जियों के खराब होने का भी खतरा है। सब्जियों के बर्बाद होने से किसानों और थोक व्‍यापारियों को नुकसान भी उठाना पड़ेगा।

आज बकरीद पर सब्जियों की बिक्री आधी

दो दिनों शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी के कारण सब्जियों की बिक्री घट गई थी। सोमवार को बिक्री में कुछ तेजी हुई लेकिन, मंगलवार को सब्जियों की बिक्री पर बकरीद का साया पड़ गया। व्यापारियों के कम आने से सब्जियों की बिक्री घटकर आज करीब आधी हो गई। बुधवार को बिक्री में और गिरावट के आसार हैं।

आज सब्जियों के थोक व फुटकर रेट

थोक बाजार मुंडेरा मंडी में टमाटर को छोड़कर हरी सब्जियों की कीमतें काफी कम रही। परवल का थोक रेट 18 से 20 रुपये प्रति किलो, भिंडी की कीमत 15 से 16 रुपये, अरबी आठ से 10 रुपये, खीरा 10 से 12 रुपये, लौकी आठ से 10 रुपये में बिकी। पत्ता गोभी 12 से 13 पीस और करेला 14 से 15 रुपये किलो रहा। वहीं जी-4 आलू 10 से 11 रुपये किलो, प्याज 20 से 25 रुपये और बैगन 15 से 16 रुपये किलो रहा। फुटकर में परवल 50 से 60 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये, करैला 30 से 40 रुपये, अरबी 40 रुपये किलो में बिका। पत्ता गोभी 25 से 30 रुपये प्रति पीस रहा। आलू 20 रुपये किलो और प्याज 40 रुपये किलो है।

बाहर से आने की वजह से टमाटर के दाम बढ़े

मुंडेरा फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि लोकल टमाटर समाप्त हो गया है। टमाटर बाहर से आने के कारण दाम बढ़ गया है। हरी सब्जियों की कीमतें कम हो गई हैं। टमाटर का रेट और बढ़ने की उम्‍मीद जताई है।

chat bot
आपका साथी