टमाटर ने खाया भाव तो धनिया को भी चढ़ा ताव Prayagraj News

मालभाड़े में वृद्धि होने से सब्जियों की कीमत में ढाई-तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है। बारिश में हरी सब्जियां बहुत बर्बाद हो गई हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:14 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 02:58 PM (IST)
टमाटर ने खाया भाव तो धनिया को भी चढ़ा ताव Prayagraj News
टमाटर ने खाया भाव तो धनिया को भी चढ़ा ताव Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन।  टमाटर और धनिया की चटनी का स्वाद अब बेस्वाद हो गया है। टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है तो धनिया का भाव पांच रुपये से बढ़कर 25 रुपये गड्डी हो गया है। अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं। माल भाड़े में बढ़ोतरी का असर सब्जी बाजार पर पड़ा है। सब्जियों के थोक और फुटकर रेट पहले की तुलना में ढाई से तीन गुना तक बढ़ गए हैं।

ट्रांसपोर्टरों ने मालभाड़े में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी

डीजल के दाम लगातार बढऩे से ट्रांसपोर्टरों ने मालभाड़े में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। उसके बाद से ही सब्जियों की कीमतें बढऩे लगी थीं। गंगापार का टमाटर खत्म होने से फुटकर रेट एक पखवारा पहले ही चढ़कर 50-60 रुपये किलो तक पहुंच गया था। तब मुंडेरा मंडी में थोक रेट 20 से 25 रुपये किलो था। अब बेंगलुरु से टमाटर आने के कारण थोक और फुटकर रेट में ज्यादा तेजी आ गई। वहीं, बारिश के कारण हरी सब्जियों के बर्बाद होने से नेनुआ, भिंडी, करैला, लौकी, बैगन के रेट भी बढ़ गए हैं। फल और सब्जी व्यापार मंडल मुंडेरा मंडी के अध्‍यक्ष सतीश कुशवाहा ने बताया कि मालभाड़े में वृद्धि होने से सब्जियों की कीमत में ढाई-तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है। मंडी में घुस आए फुटकर व्यापारियों को प्रशासन बाहर निकलवाए। खुल्दाबाद मंडी आढ़ती शैफुद्दीन का कहना है कि बारिश में हरी सब्जियां बहुत बर्बाद हो गई हैं। इससे दाम तेजी सेे बढ़े हैं। पांच रुपये वाली हरी धनिया की गड्डी 25 रुपये में मिल रही है।

सब्जियों के रेट (रुपये प्रति किलो में)

मुंडेरा मंडी- कटरा- मालवीय नगर

टमाटर- 50 - 80  - 80

आलू- 24-  30 - 30

प्याज - 12- 25 - 20

नेनुआ - 12 -20 - 20

करैला - 12 - 40 - 40

परवल- 25 - 40 - 40

बैगन - 20 - 40 - 40

भिंडी - 14 - 30 - 30

चौरा - 14 - 40 - 40

थोक फलमंडी सील

फल आढ़ती को कोरोना होने से मुंडेरा में थोक फलमंडी सील कर दी गई है। इससे तीन-चार दिनों से फल का कारोबार ठप है। सब्जी मंडी में भी फुटकर व्यापारियों के घुस जाने से संक्रमण का खतरा बढऩे के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी