Tokyo Olympics में महिला हाकी टीम खिलाड़ी गुरजीत और निशा एनसीआर में बनेंगी अफसर

गुरजीत कौर वर्ष 2016 से डीआरएम आफिस प्रयागराज के पर्सनल विभाग में सीनियर क्लर्क हैं। निशा वारसी भी डीआरएम आफिस के कामर्शियल विभाग में सीनियर क्लर्क हैं। दोनों ही खिलाडिय़ों ने भारतीय महिला हाकी टीम में बेहतर प्रदर्शन किया तो उनके प्रमोशन की फाइल रेलवे बोर्ड को भेजी गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 11:12 AM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 11:12 AM (IST)
Tokyo Olympics में महिला हाकी टीम खिलाड़ी गुरजीत और निशा एनसीआर में बनेंगी अफसर
टोक्‍यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हाकी टीम खिलाड़ी गुरजीत कौर व निशा का प्रमोशन होगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा वारसी रेलवे अफसर बनाई जाएंगी। दोनों खिलाड़ी प्रयागराज मंडल के डीआरएम आफिस में सीनियर क्लर्क के पद पर वर्तमान में कार्यरत हैं। ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तर मध्य रेलवे ( एनसीआर) में अफसर बनाने की घोषणा आज शुक्रवार को एनसीआर मुख्यालय में की जा सकती है। 

दोनों खिलाड़ी प्रयागराज डीआरएम आफिस में सीनियर क्‍लर्क हैं

उल्‍लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों में 70 से ज्यादा गोल कर चुकीं गुरजीत कौर मूलरूप से पंजाब के अमृतसर जिले की रहने वाली हैं। वर्ष 2016 से वह डीआरएम आफिस प्रयागराज के पर्सनल विभाग में सीनियर क्लर्क हैं। वहीं सोनीपत की निशा वारसी भी डीआरएम आफिस के कामर्शियल विभाग में सीनियर क्लर्क हैं। दोनों ही खिलाडिय़ों ने भारतीय महिला हाकी टीम में रहकर बेहतर प्रदर्शन किया। इसे देखते हुए उनके प्रमोशन की फाइल रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी है।

गुरजीत व निशा का प्रयागराज में आज सम्‍मान होगा

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हाकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली वाली हाकी खिलाड़ी गुरुजीत कौर और निशा पहली बार आज यानी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचेंगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में दोपहर करीब 12 बजे दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से शाम चार बजे सिविल लाइंस के होटल सारस्वत पैलेस में भी सम्मान समारोह होगा।

गुरजीत व निशा को लगातार मिल रही बधाई

टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हाकी टीम में शामिल गुरजीत व निशा प्रयागराज मंडल के डीआरएम कार्यालय में कार्यरत हैं। टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ आस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा है। ओलंपिक में तीन बार गोल्ड जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय महिला हाकी टीम ने पहली बार हराया। सोशल मीडिया पर रेलवे के एनसीआर मुख्यालय और प्रयागराज मंडल के अधिकारियों ने बधाई दी तो उनका उत्साह और बढ़ गया।

chat bot
आपका साथी