Tokyo Olympics: NCR की दो खिलाड़ी टोक्‍यो ओलंपिक में आएंगी नजर, हाकी टीम की हैं सदस्‍य

Tokyo Olympics अमृतसर (पंजाब) के अजनाल गांव की गुरजीत बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर और सोनीपत (हरियाणा) की निशा की पहचान मिडफील्डर के रूप में है। डीआरएम मोहित चंद्रा एडीआरएम अजीत कुमार सिंह व मंडल क्रीड़ा अधिकारी रवि पटेल आदि ने दोनों खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:13 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:13 AM (IST)
Tokyo Olympics: NCR की दो खिलाड़ी टोक्‍यो ओलंपिक में आएंगी नजर, हाकी टीम की हैं सदस्‍य
टोक्यो ओलंपिक में एनसीआर की निशा और गुरजीत हाकी का कमाल करती नजर आएंगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। टोक्यो ओलंपिक को लेकर हर ओर उत्‍साह का माहौल है। प्रयागराज भी इससे अछूता नहीं है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे यानी एनसीआर मुख्यालय समेत विभिन्न स्टेशनों पर जबर्दस्त उत्साह है। रेलवे के खिलाड़ी विभिन्न सेल्फी पॉइंट पर तस्वीरें क्लिक करते नजर आए। बता दें कि एनसीआर की दो महिला खिलाड़ी भी टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हाकी टीम के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। ये हैं गुरजीत कौर और निशा क्रमश: डीआरएम कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक और डीआरएम कार्यालय में ही वाणिज्य विभाग में वरिष्ठ लिपिक हैं।

डीआरएम समेत अधिकारियों ने दी शुभकामना

अमृतसर (पंजाब) के अजनाल गांव की गुरजीत बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर और सोनीपत (हरियाणा) की निशा की पहचान मिडफील्डर के रूप में होती है। डीआरएम मोहित चंद्रा, एडीआरएम अजीत कुमार सिंह व मंडल क्रीड़ा अधिकारी रवि पटेल, खेल सचिव (कोच) पुष्पा श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों ने दोनों खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

इन खिलाडि़यों ने ली सेल्‍फी

एनसीआर मुख्यालय में क्रिकेटर मोहम्मद जाहिद, शीबा कोठारी और रानी ओझा, भाला फेंक खिलाड़ी कृष्णानंद त्रिपाठी, हैमर थ्रोअर शिल्पा सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी तपस्विनी सामंतराय, एथलीट अजयवीर सिंह, अभिलाष यादव और जिमनास्ट आशीष कुमार और शिवम भारती ने सेल्फी ली। प्रयागराज स्टेशन पर भी क्रिकेटर सुशील ओझा, हाकी खिलाड़ी कुमारी पिंकी और एथलीट दिवाकर शुक्ला समेत अन्य लोगों ने सेल्फी ली। इंटरनेट मीडिया पर भी ट्रेंड किया।

चीयर्स फार इंडिया अभियान

खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए भारतीय रेलवे ने खेल और युवा मामले मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के आह्वान पर 'चीयर्स फार इंडिया' अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतीय दल को शुभकामना दी। एनसीआर के जीएम वीके त्रिपाठी ने कहा कि शुक्रवार यानी आज से ओलंपिक खेलों के शुभारंभ होगा। हम सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए प्रयासरत हैं। यह हमारी कामना और ईश्वर से प्रार्थना है कि भारतीय दल इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।

कहते हैं ओलंपियन

बैडमिंटन, शूटिंग, तीरंदाजी और रेसलिंग में भारतीय टीम से उम्मीदें हैं कि वे मेडल जीतेंगे। भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने अच्छी तैयारी भी की है। देश की झोली में मेडल की बौछार होगी।

- अभिन्न श्याम गुप्ता, शटलर

कुछ एथलीटों से हाल ही में वीडियो काल पर बात हुई है। सभी खिलाडिय़ों में जबर्दस्त उत्साह है। देश के लिए खेलने का जज्बा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम अच्छा प्रर्दशन करेगी।

- दानिश मुज्तबा, हाकी खिलाड़ी

chat bot
आपका साथी